UP Paper Leak Case: यूपी के बलिया में पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जहां कल तक 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, वहीं पुलिस ने आज 10 और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक कुल 34 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 


अब तक कुल 34 गिरफ्तारियां हुईं
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बलिया पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए अब तक 34 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए हैं. इससे पहले 24 और आज 10 अभियुक्तों गिरफ्तार गया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं पत्रकार की गिरफ्तारी के सवाल पर एसपी ने कहा कि एक व्यक्ति विद्यालय में सह अध्यापक था और कक्ष निरिक्षक की ड्यूटी थी. उसके पास से भी प्राप्त हुए प्रश्नपत्र, अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.


निरस्त हुई परीक्षा
आपको बता दें को बलिया जनपद के अलग-अलग तीन थाना क्षेत्रों सिकन्दरपुर, नगरा और सदर कोतवाली से ये गिरफ्तारियां की गई हैं. वहीं पेपर लीक के बाद 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी गई है. अलग अलग टीमों का गठन कर जांच कर कार्रवाई करने की बात की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Ambedkar Nagar Crime News: अम्बेडकर नगर में माफिया के सहयोगियों की संपत्ति कुर्क, सुरेश सिंह की राइस मील पर भी हुई सील


UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव से पहले सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों से किया संवाद, प्रदेश में विकास को लेकर कही ये बात