UP Paper Leak Case: यूपी बोर्ड के पेपर लीक मामले में बलिया के निलंबित डीआईओएस बृजेश मिश्र (Brijesh Mishra) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. यूपी पुलिस और दूसरी एजेंसियां पेपर लीक मामले में तो उनसे पूछताछ कर ही रही हैं, लेकिन आने वाले दिनों में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी जांच हो सकती है. बता दें कि निलंबित डीआईओएस बृजेश मिश्र ने जिस भी जिले में नियुक्ति पाई, वहां से अब उनसे जुड़ा कोई ना कोई विवाद ज़रूर सामने रहा है.


बृजेश मिश्र पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
बृजेश मिश्र पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए जमकर काली कमाई की है. उन पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप हैं. जानकारी के अनुसार बृजेश मिश्र ने जिस भी शहर में नौकरी की है, वहां कुछ ना कुछ सम्पत्ति ज़रूर बनाई. इतना ही नहीं प्रयागराज समेत कई जगहों पर तो उन्होंने करोड़ों के आलीशान घर तैयार करवाएं है. बृजेश मिश्र साल 2006 से 2008 तक प्रयागराज में बीएसए यानी बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं. यहां उनका घर पॉश इलाके सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर के पास है.


Budaun News: बदायूं में लाइनमैन का चालान करना पुलिस को पड़ा भारी, नाराज कर्मियों ने थाने पहुंचकर 12 अवैध कनेक्शन काटे


प्रयागराज से ट्रांसफर के बाद बनवाया आलीशान घर


बता दें कि तकरीबन साढ़े तीन सौ स्क्वायर गज में बने बंगलेनुमा इस आलीशान मकान की कीमत दस करोड़ रूपये से ज़्यादा है. बृजेश मिश्र और उनका परिवार कभी कभार ही यहां आता है. बाकी समय इसमें कुछ नजदीकी रिश्तेदार और नौकर ही रहते हैं. डीआईओएस बृजेश मिश्र ने इसे प्रयागराज से ट्रांसफर होने के बाद बनवाया था. जानकारी के मुताबिक मिश्र का यहां अपने पड़ोसियों से कई बार विवाद भी हुआ ही. दरअसल बृजेश मिश्र इस मकान को महलनुमा बनवाना चाहते थे. यहां ज़मीन लेने के बाद वो अगल बगल के लोगों पर भी अपनी जमीन मुंहमांगी कीमत पर बेचने का दबाव बनाते थे.


बृजेश मिश्र से हो सकती है इस मामले में पूछताछ
आरोप है कि डीआईओएस बृजेश मिश्र के पास अकूत संपत्ति है. यूपी के कई शहरों में उन्होंने प्रयागराज की तरह आलीशान इमारतें बनवा रखी हैं. पेपर लीक मामले में उनकी भूमिका संदिग्ध है. आशंका जताई जा रही है कि उनकी शह पर ही नीचे के लोगों ने पेपर आउट कराया और इसमें लम्बी कमाई की. इस वक्त मामला खुद सीएम योगी आदित्यनाथ की जानकारी में हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दागी अफसर के तौर पर बदनाम आरोपी डीआईओएस बृजेश मिश्र पर अब सरकार और क़ानून का शिकंजा कस सकता है. इतना ही नहीं उनके खिलाफ पेपर लीक के साथ ही काली कमाई करने और आय से ज़्यादा संपत्ति बनाने के मामले में भी जांच हो सकती है.


UP के डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने Rajnath Singh से की मुलाकात, देखें ये खबर