Gorakhpur: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोरखपुर में लगाई गई प्रदर्शनी, त्रासदी का मंजर देख भर आईं लोगों की आंखें
UP News: गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में इस प्रदर्शनी का लोकार्पण एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने किया, विभाजन की त्रासदी को बयां करती यह प्रदर्शनी सोमवार तक लगी रही रहेगी.
Gorakhpur News: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सूचना एवं संस्कृति विभाग की ओर से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विभाजन की त्रासदी के हालात को बयां करती तस्वीरों की प्रदर्शनी को देखकर हर किसी की आंखें भर आईं. ट्रेन की बोगियों में हताश भाव से बैठे लोगों, बेबस मां और निर्वस्त्र मासूमों का दर्द बयां करती तस्वीरों ने विभाजन की त्रासदी को ताजा कर दिया. राहत कैम्प में रोटी-पानी के लिए लंबी कतार ये बयां करती हैं कि उस समय के हालात कितने पीड़ादायक रहे होंगे. झुंड के झुंड पैदल आते शरणार्थी, दंगों में तबाह हुए इन शरणार्थियों के घर, हर तस्वीर 75 वर्ष पूर्व की विभाजन त्रासदी की जीवंत दास्तां बयां करती दिखी.
डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने किया प्रदर्शनी का लोकार्पण
गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित एमएलसी और बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने प्रदर्शनी का लोकार्पण किया. इस अवसर पर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भी उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाए जाने की घोषणा के अनुक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर सूचना एवं संस्कृति विभाग की तरफ से यहां विभाजन त्रासदी पर आधारित यादगार, ऐतिहासिक तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस दौरान महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीरों को भी विस्तृत जानकारी के साथ प्रदर्शित किया गया.
कब तक लगी रहेगी प्रदर्शनी
इस अवसर पर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष और एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने देश व प्रदेश में राष्ट्रीयता की नई चेतना जागृत की है. यह प्रदर्शनी देश विभाजन के दौरान लाखों हिंदुस्तानियों के दर्द का एहसास वर्तमान पीढ़ी को कराकर एक नई प्रेरणा देने वाली है. पहली बार किसी सरकार ने विभाजन का दंश झेलने वाले लोगों के प्रति श्रद्धा व सम्मान के प्रकटीकरण की अभिनव पहल की है. प्रदर्शनी के संयोजक उप निदेशक संस्कृति डॉ. मनोज गौतम व जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनी सोमवार को भी लोगों के अवलोकन के लिए लगी रहेगी.
यह भी पढ़ें: