पठान के बेशर्म रंग पर विवाद: विपक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना, उदित राज बोले- रंग का कोई धर्म नहीं
Pathan Controversy: फिल्म पठान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहा है. इस फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़ों का रंग ही विवाद का कारण बना हुआ है.
![पठान के बेशर्म रंग पर विवाद: विपक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना, उदित राज बोले- रंग का कोई धर्म नहीं UP Pathan Controversy Opposition has targeted BJP Know What Congress leader Udit Raj said Samajwadi Party पठान के बेशर्म रंग पर विवाद: विपक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना, उदित राज बोले- रंग का कोई धर्म नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/810b0ce27eda17663fd739ea75fd3f8d1671348366244449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pathan Controversy: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' को लेकर विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है. उत्तर प्रदेश में विपक्ष के नेताओं ने दक्षिणपंथी संगठनों और बीजेपी पर निशाना साधा है. विवाद फिल्म में दीपिका के कपड़ों के रंग से शुरू हुआ. काग्रेस ने कहा है कि भगवा रंग किसी पार्टी या गुट का पेटेंट नहीं है. काग्रेंस नेता उदित राज ने कहा है कि कुछ लोग अपने निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं. रंग का कोई धर्म या विचारधारा नहीं होती है.
हम सारे धर्मो और रंगों की बहुत इज्जत करते हैं- सपा नेता जफर अमीन डक्कू
इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के एक वर्ग की सोच को भी संकीर्ण करार दिया. उन्होंने कहा ना जानें क्यूं ये लोग आम इंसान की समस्याओं को अनदेखा कर ऐसी गलत बातों पर और धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करते रहते हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता जफर अमीन डक्कू ने कहा, हम सारे धर्मो और रंगों की बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन किसी फिल्म के रिलीज से पहले ऐसे विवाद शुरू होना सही नहीं हैं.
सपा के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा, जनता की मूल समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए दक्षिणपंथी संगठन ऐसे मुद्दों को जानबूझकर लाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड से अनुमति मिल गई है, तो उस पर सवाल खड़ा करने का कोई औचित्य नहीं है.
क्या है विवाद का कारण
इस विवाद की पूरी वजह दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस और बोल्ड लुक है, जोकि उन्होंने भगवा रंग की बिकनी पहनकर दिए हैं. इस गाने में उनके कपड़ों का रंग ही विवाद का कारण बना हुआ है. विश्व हिंदू परिषद ने भी इसे लेकर कहा था कि क्या भगवा लंगोट पहनकर इस्लामिक जिहादियों को कठपुतली बनते हुए दिखाना बोल्ड सीन है? बॉलीवुड को बदनाम कर उसको कलंकित करने वाले इन भाईजान और टुकड़े-टुकड़े गैंग को हिंदू समाज अब और नहीं झेल पाएगा.
UP Politics: क्या यूपी में मायावती का विकल्प बन रहे हैं चंद्रशेखर आजाद, जानिए- खुद क्या दिया जवाब?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)