UPPCS Exam 2022: यूपी पीसीएस भर्ती के इंटरव्यू पैनल में हुआ बदलाव, अब इन क्षेत्रों के एक्सपर्ट भी होंगे बोर्ड में शामिल
UP PCS Interview: यूपी लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू पैनल में बड़ा बदलाव किया है. अब विषय के विशेषज्ञों के अलावा ये एक्सपर्ट भी इंटरव्यू बोर्ड में शामिल होंगे.
UP PCS Interview Board Changes: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPCS) ने यूपी पीसीएस परीक्षा (UP PCS Exam 2022) के इंटरव्यू पैनल में कुछ बदलाव किए हैं. कैंडिडेट्स द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों पर काम करते हुए साथ ही इस प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है. बता दें कि पहले इंटरव्यू पैनल में सब्जेक्ट के एक्सपर्ट और बड़े संस्थानों के प्रोफेसर आदि ही होते थे. हालांकि इस नए बदलाव के बाद अब यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर, पूर्व न्यायाधीश, सेना में ब्रिगेडियर से ऊपर के अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, केंद्र सरकार में क्लास वन के अधिकारी भी इंटरव्यू बोर्ड में शामिल किए जाएंगे.
पहले होते थे केवल ये एक्सपर्ट्स –
पहले इंटरव्यू पैनल में एक्सपर्ट के तौर पर सब्जेक्ट के एक्सपर्ट, बड़े इंस्टीट्यूट्स के प्रोफेसर, आईएएस, आईपीएस ही शामिल होते थे. हालांकि नए बदलावों के तहत अब कई और एक्सपर्ट भी पैनल में शामिल कर लिए गए हैं. इनमें रिटायर्ड जज, बिग्रेडियर, साइंटिस्ट आदि शामिल हैं.
पीसीएस जे में पहले ही आते हैं जज –
बता दें कि पीसीएस जे परीक्षा के लिए जो इंटरव्यू आयोजित होते हैं उनमें पहले ही हाईकोर्ट के कार्यरत जजों को बुलाया जाता है. दरअसल पीसीएस परीक्षा को लेकर बहुत से कैंडिडेट्स की तरफ से शिकायतें बोर्ड को मिल रही थी जिसके बाद ये बदलाव किया गया है.
इससे परीक्षा होगी पारदर्शी –
इंटरव्यू पैनल में दूसरे विशेषज्ञों को शामिल करने से जहां कैंडिडेट्स की शिकायत का समाधान होगा, वहीं इंटरव्यू की प्रक्रिया और पारदर्शी भी होगी. बता दें कि इस बार यूपी पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन 12 जून को 28 जिलों में किया गया था. इस परीक्षा का आयोजन 250 खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI