UP PSC की 75 जिलों में परीक्षा कल, सेंटर पर अभ्यर्थियों की कराई जाएगी आयरिश स्कैनिंग
UP News: परीक्षा कल रविवार 22 दिसंबर को होगी. परीक्षा को लेकर आयोग के साथ ही यूपी सरकार ने भी पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे किए हैं. परीक्षा के लिए तकरीबन पौने छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
UPPSC PCS News: यूपी लोक सेवा आयोग की यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा कल यानी 22 दिसंबर को समूचे उत्तर प्रदेश में होगी. हंगामे और विवादों के साए के बीच यह परीक्षा सभी 75 जिलों के 1331 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें पौने छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा में शुचिता और पारदर्शिता के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए गए हैं. अभ्यर्थियों की आयरिश स्कैनिंग की जाएगी और साथ ही उनके प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किया जाएगा, ताकि कोई फर्जी प्रवेश पत्र से परीक्षा न दे सके.
परीक्षा केंद्रों पर तैनात कक्ष निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई अभ्यर्थी मुंह ढंककर परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करें. आइरिश स्कैनिंग यानि अभ्यर्थियों की आंखों की पुतलियों का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद हर अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किया जाएगा, जिससे यह तय होगा कि अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक कार्यवाही हो चुकी है.
पहली बार केंद्रों पर 50 फीसदी परीक्षकों की तैनाती वाह्य केंद्रों से डीएम और डीआईओएस के माध्यम से की गई है, जबकि 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक ही होंगे. कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचना होगा. कक्ष निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कोई अभ्यर्थी कॉपी, किताब, थैला, मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा. कक्ष निरीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे.
अभ्यर्थी को 3 अलग-अलग रंग की आंसर शीट दी जाएगी
इसके साथ ही आंसर शीट तीन प्रतियों में होगी जिसमें पहली प्रति गुलाबी रंग की मूल प्रति होगी, जबकि दूसरी प्रति हरे रंग की संरक्षित प्रति और तीसरी प्रति नीले रंग की अभ्यर्थी की प्रति होगी. परीक्षा खत्म होने की घंटी बजते ही कक्ष निरीक्षक आंसर शीट की तीनों प्रति लेकर उसकी गणना करेंगे. ओएमआर शीट की तीनों प्रतियों को दिए गए स्थान से अलग करेंगे. कक्ष निरीक्षक अभ्यर्थियों को नीले रंग की प्रति वापस करेंगे. यह प्रक्रिया पूरी होने तक अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में मौजूद रहेंगे.
परीक्षा खत्म होने में 30 मिनट का समय शेष रह जाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थियों के सामने ही कक्ष निरीक्षक 10 मिनट पहले आंसर शीट दिखाएंगे कि वह सील है. कक्ष निरीक्षक ओपनिंग सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करेंगे और कक्ष में मौजूद दो अभ्यर्थियों के भी हस्ताक्षर करायेंगे.
पीसीएस की परीक्षा 2 बार स्थगित हो चुकी है
पेपर लीक जैसी गड़बड़ी की आशंकाओं से बचने के लिए पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा दो बार स्थगित की जा चुकी है. बाद में परीक्षा दो दिन नॉर्मलाइजेशन के फार्मूले के तहत कराए जाने का फैसला लिया गया था. अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ लंबा आंदोलन किया था. अभ्यर्थियों के आंदोलन के चलते आयोग बैक फुट पर आया था. सीएम योगी आदित्यनाथ की सलाह पर आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग मानते हुए परीक्षा वन डे वन शिफ्ट में कराए जाने का फैसला किया था .
आयोग की यह परीक्षा कल रविवार 22 दिसंबर को प्रस्तावित है. परीक्षा को लेकर आयोग के साथ ही यूपी सरकार ने भी पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे किए हैं. परीक्षा के लिए तकरीबन पौने छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा के लिए सभी 75 जिलों में 1331 केंद्र बनाए गए हैं. तय किए गए फार्मूले के मुताबिक दिव्यांग अभ्यर्थी अपने जिले में ही परीक्षा देंगे. पुरुष अभ्यर्थी दूसरे मंडल में बनाए गए केंद्र पर इम्तिहान देंगे, जबकि महिला अभ्यर्थी अपने मंडल के दूसरे जिले में परीक्षा देंगी.
यह भी पढ़ें- 'मेरी भक्ति का मजाक बनाया', कोर्ट पहुंचे अभिनव अरोड़ा, 7 यूट्यूबर्स पर FIR दर्ज करने की मांग