UP PCS Mains Exam Date 2021: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 को टालने की मांग के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 28 से 31 जनवरी 2022 तक किया जाएगा.


परीक्षा तीन-तीन घंटे की दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा  दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यूपीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का पूरा कार्यक्रम जारी किया है. 


इस बीच यूपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी है. उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए अब 6 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2021 थी. वहीं ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को मांगे गए दस्तावेज के साथ जमा कराने की अंतिम तारीख 13 जनवरी तक कर दी गई है, जो पहले 4 जनवरी 2022 तक थी. हालांकि आयोग की तरफ से कहा गया है कि अपरिहार्य परिस्थिति में परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किए जा सकते हैं.


लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में होगी परीक्षा


आयोग ने बताया है कि यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 के सभी वैकल्पिक विषयों के प्रश्न पत्रों में दो खंड होंगे. इनमें खंड 1 से प्रश्न संख्या 1 और खंड 2 से प्रश्न संख्या 5 हल करना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा. वहीं, हिन्दी, उर्दू और संस्कृत भाषा/ साहित्य के दोनों प्रश्न पत्रों में विशेष अनुदेश संबंधित विषय की भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी अंकित किए जाएंगे. आयोग की तरफ से ये भी बताया गया है कि परीक्षा का आयोजन लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद जिले में किया जाएगा.


जानें, परीक्षा का पूरा कार्यक्रम



  • 28 जनवरी 2022 को पहली पाली में सामान्य हिन्दी और दूसरी पाली में निबंध

  • 29 जनवरी को पहली पाली में सामान्य अध्ययन 1 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन 2

  • 30 जनवरी को पहली पाली में सामान्य अध्ययन 3 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन 4
    31 जनवरी को पहली पाली में ऐच्छिक विषय पेपर 1 और दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय पेपर 2


ये भी पढ़ें-


क्या अखिलेश यादव से नाराज हैं जयंत चौधरी? सपा-RLD में सीट शेयरिंग को लेकर आई बड़ी खबर


UP Election 2022: सीएम योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज, जानें- सांसद हेमा मालिनी ने क्या कहा?