UP के पीसीएस अफसर ने पास की UPSC परीक्षा, करोड़ों का घोटाला उजागर कर दबंगों से खाई थी 7 गोलियां
Hapur: वर्ष 2009 में 83 करोड़ का घोटाला उजागर करने पर 7 गोलियां खाने वाले हापुड़ के समाज कल्याण अधिकारी रिंकू राही ने UPSC 2021 की परीक्षा पास कर ली है. यहां यूपीएससी में उन्हें 683वीं रैंक मिली है.
PCS Officer Clears UPSC Exam: उत्तर प्रदेश में हापुड़ के समाज कल्याण अधिकारी और हापुड़ में राजकीय आईएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर रिंकू सिंह राही ने सोमवार को जारी हुए यूपीएससी-2021 की परीक्षा में 683वीं रैंक हासिल करके सफलता का नया मुकाम पाया है. साल 2008 में मुजप्फरनगर में समाज कल्याण अधिकारी रहते हुए रिंकू सिंह राही ने 83 करोड़ का घोटाला उजागर किया था, जिसके चलते उनके ऊपर हुए प्राणघातक हमले में सात गोलियां लगी थी. जिसमें बमुश्किल उनकी जान बची थी. इस हमले में रिंकू सिंह राही का चेहरा भी विकृत हो गया था.
खेलते समय हुआ था जानलेवा हमला
रिंकू राही ने बताया कि वर्ष 2008 में वे पीसीएस अधिकारी बने. उन्हें पहली तैनाती मुजफ्फरनगर में बतौर समाज कल्याण अधिकारी के पद पर मिली थी. वर्ष 2009 में उन्होंने समाज कल्याण विभाग में 83 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर कर दिया था. घोटाला सामने आने के बाद से विभाग के लोग ही उनके दुश्मन बन गए थे. एक दिन सुबह खेलते समय जान से मारने की नीयत से उन पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें उन्हें सात गोलियां लगी थीं. किस्मत अच्छी होने के कारण उनकी जान बच गई लेकिन पूरा चेहरा विकृत हो गया. वर्तमान में हापुड़ में समाज कल्याण अधिकारी रहते हुए उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आईएएस-पीसीएस कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति मिली हुई है.
छात्रों से मिली प्रेरणा
हापुड़ में प्रदेश कोचिंग संस्थान में डारेक्टर पद पर रहते हुए वह हर दिन विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं. उन्होंने बताया कि उनके छात्र उनसे हर दिन यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए कहते थे, जिससे छात्रों की प्रेरणा से ही रिंकू राही ने 2021 में यूपीएससी की परीक्षा दी. यूपीएससी 2021 की परीक्षा में रिंकू राही शामिल हुए थे और 683वीं रैंक हासिल की है.