यूपी में PCS प्री की परीक्षा से पहले सरकार अलर्ट, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश, जानें- क्या कहा?
UPPCS Pre Exam 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. यूपी के सभी जिलों में इस बार पहली बार पीसीएस की परीक्षा होगी.
उत्तर प्रदेश में पीसीएस प्री परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. मुख्य सचिव ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों तक सही प्रश्न पत्र पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए.
मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार पीसीएस-प्री की परीक्षा 22 दिसंबर को सभी जिलों के कुल 1331 केंद्रों पर होगी. परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करा ली जायें. प्रश्न पत्र लीक न हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये.
कहा गया है कि यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि परीक्षा में सही अभ्यर्थी बैठे और सही प्रश्न-पत्र परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे. जिला स्तर पर आयोग से समन्वय स्थापित करने के लिए एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जाए.
मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण करा लिया जाए. पुलिस विभाग एसटीएफ व एलआईयू द्वारा अफवाह फैलाने वाले व नकल माफिया पर नजर रखे.
पीसीएस प्री की परीक्षा को लेकर अफवाहों पर भी निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की निगरानी की जाये. परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने अथवा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाए.