UP PET एग्जाम में पकड़े गए मुन्ना भाई, AI की मदद से खुलासा, अमन, अनुराग और धनंजय गिरफ्तार
कान में डिवाइस लगाकर पेपर सॉल्व कर रहे छात्र को बेकनगंज स्थित आयशा सिद्दीकी इंटर कॉलेज से पकड़ा गया.प्रयागराज निवासी छात्र अनुराग के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.
Kanpur PET Exam: कानपुर में शनिवार को हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (PET) की एग्जाम में तीन मुन्ना भाई पकड़े गए. अलग अलग नौबस्ता ,हनुमंत विहार और बेकनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्कूलों में चल रहे एग्जाम में ये शातिर पकड़े गए.
नौबस्ता के नर्मदा देवी इंटर कॉलेज में बिहार का रहने वाला धनंजय दूसरे की जगह पेपर देते हुए पकड़ा गया वही बेकनगंज स्थित आयशा सिद्दीकी इंटर कॉलेज में कान में डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहे प्रयागराज निवासी अनुराग जबकि हनुमंत विहार के केशव नगर स्थित शिवाजी कालेज से दूसरे को जग पेपर दे रहे आजमगढ़ निवासी अमन को पकड़ा गया.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीम की कड़ी निगरानी
बता दें कि आयोग द्वारा गठित की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीम कड़ी निगरानी कर रही थी जिसमें सभी के रेटिना और अंगूठे का निशान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मैच किए जा रहे थे.इसी दौरान टीम को जानकारी मिली कि टीम को पता चला कि नर्मदा देवी इंटर कॉलेज में एक छात्र का अंगूठा मैच नहीं किया. इस पर टीम ने तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट और प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी जब वहां जाकर जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि बिहार निवासी धनंजय कुमार, प्रयागराज के हुसने आलम की जगह पर पेपर दे रहा है.टीम द्वारा उसे वहा से तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.कालेज की प्रिंसिपल की तहरीर पर उसके खिलाफ केस कर लिया गया.
वहीं कान में डिवाइस लगाकर पेपर सॉल्व कर रहे छात्र को बेकनगंज स्थित आयशा सिद्दीकी इंटर कॉलेज से पकड़ा गया.प्रयागराज निवासी छात्र अनुराग के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.
जबकि हनुमंत विहार थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी कालेज से दूसरे को जग पेपर दे रहे आजमगढ़ निवासी अमन को पकड़ा गया और कालेज प्रिंसिपल की तहरीर पर उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि नौबस्ता, हनुमंत विहार और बेकनगंज थानों में तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.पकड़े गए शातिरो से पूछताछ की जा रही है.