UP PET Exam 2022: यूपी में अलग-अलग जगहों से पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य, दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षा
Uttar Pradesh: यूपी PET परीक्षा के दौरान रविवार को कई परीक्षा केंद्रों से सॉल्वर गैंग के सदस्य फर्जी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देते पकड़े गए हैं.
![UP PET Exam 2022: यूपी में अलग-अलग जगहों से पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य, दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षा UP PET Exam 2022 Amethi Varanasi two member of solver gang arrested giving exam for another ann UP PET Exam 2022: यूपी में अलग-अलग जगहों से पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य, दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/8b9d88d7d77930c6b68ece085d00b0a41665831052650561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन किया गया. वाराणसी (Varanasi) के रामेश्वर स्थित श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज में आयोजित परीक्षा में कैंडिडेट की जगह बैठा मुन्नाभाई पकड़ा गया. आरोपी बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) जिला के छातापुर थाना के मुस्सलाहपुर निवासी चंदन महतो को जंसा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गोपनीय सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
रामेश्वर स्थित श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य ने सूचना दी कि बलिया के नेमा के टोला, सिवान कलां निवासी रणजीत कुमार यादव को परीक्षा देना था. कॉलेज के रूम नंबर-25 में सीटिंग प्लान के अनुसार रणजीत के बैठने की जगह निर्धारित थी. इसी बीच गोपनीय सूचना आई कि रणजीत की जगह कोई और परीक्षा देने के लिए बैठा है.
सूचना के आधार पर रणजीत की जगह पर जाकर चेकिंग की गई तो उसकी जगह बैठे युवक की फोटो और आधार कार्ड वगैरह दुरुस्त मिला. उससे हस्ताक्षर वगैरह करा कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली. उसने बताया कि सॉल्वर गैंग के कहने पर वह रणजीत की जगह परीक्षा देने बैठा था. उसका असली नाम चंदन महतो है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए चंदन को पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस अब रणजीत की तलाश कर रही है.
अमेठी में भी पकड़े गए साल्वर गैंग के सदस्य
इसके अलावा अमेठी-एसटीएफ की सूचना पर अमेठी में भी साल्वर गैंग का सदस्य पकड़ा गया. अमेठी के आरआरपीजी कॉलेज में पीईटी की परक्षा के दौरान सोनू नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सोनू प्रयागराज के आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. सॉल्वर सोनू बिहार के मधुबनी जिले का निवासी है. इस दौरान एसपी इलमारन भी मौके पर पहुंचे. अमेठी कोतवाली में साल्वर सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
उन्नाव से भी हुई गिरफ्तारी
वहीं एसटीएएफ (STF) ने उन्नाव में भी यूपी PET एग्जाम के दौरान एक सॉल्वर गैंग पकड़ा. STF लखनऊ विंग ने आदर्श विद्या मंदिर गीतापुरम परीक्षा केंद्र से सॉल्वर को गिरफ्तार कर साथ ले गई.
आरोपी से की जा रही है पूछताछ
जंसा थाना प्रभारी चंद्रदीप ने बताया कि चंदन महतो से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि कितने पैसे लेकर वह परीक्षा देने आया था, साथ ही सॉल्वर गिरोह का सरगना कौन है. उन्होंने कहा कि चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. रणजीत की तलाश में पुलिस की दो टीम लगाई गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)