UP PET 2022: यूपी पीईटी (PET) परीक्षा 2022 को लेकर शनिवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. जिसके कारण इस परीक्षा में राज्य के अलग-अलग जगहों से कई 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार किए गए. एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी पीईटी परीक्षा में सेंध लगाने के आरोप में शनिवार कुल 23 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.
यूपी पीईटी परीक्षा में सेंध लगाने के आरोप में अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी उन्नाव, अमेठी, प्रयागराज और कानपुर समेत 11 जिलों से हैं. इस बार यूपी पीईटी 2022 में 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजीस्ट्रेशन कराया था. वहीं शनिवार इसके लिए दो पालियों में परीक्षा हुई. पहली पाली में 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में तीन बजे से पांच बजे तक परीक्षा चली है.
जिला प्रशासन अलर्ट
यूपी अधिनस्त चयन आयोग के द्वारा राज्य के 75 जनपदों में कुल 1899 परीक्षा केंद्र बनाया गया. इन परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में परीक्षा आयोजित की गई, जहां पूरे देश से 37 लाख 58 हजार 209 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि उत्तर प्रदेश में 15 और 16 तारीख को PET परीक्षा को लेकर खास तौर पर जिला प्रशासन अलर्ट है.
बता दें कि प्रदेश भर में यूपी पेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने के लिए दूर-दराज इलाकों से छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. वहीं छात्रों का यह सफर काफी मुश्किल भरा रहा रोडवेज से लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ नजर आ रही थी. एग्जाम की तैयारी करने के बाद छात्रों को इस जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है.
छात्रों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर देखी जा रही है. इसके लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है. जबकि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा है.