UP News:  यूपी पीईटी (UP PET) की परीक्षा से जुड़ी विभिन्न जिलों से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर रायबरेली से सामने आई है जहां एक व्यक्ति अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर पत्नी का इंतजार करता हुआ दिखा. रायबरेली में शनिवार को 16 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे चुके हैं और रविवार को भी इतने ही परीक्षा देने पहुंचे. 


महिलाओं का परीक्षा केंद्र गृह जिले में बनाने की अपील


रायबरेली जिले में बाहरी जनपदों से छोटे-छोटे बच्चों को लेकर प्रारंभिक पात्रता परीक्षा देने महिलाएं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचीं. दुधमुहे बच्चों को लेकर उनके पति परीक्षा केंद्र के बाहर नजर आए. बनारस से रायबरेली परीक्षा दिलवाने पहुंचे विनय गौतम की हालत काफी दयनीय दिखी. ढाई महीने के बच्चे को लेकर बाहर वह किसी तरह टहलते रहे जबकि उनकी पत्नी परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा दे रही थी. विनय गौतम ने बताया कि दुधमुंहे बच्चे को दूध पिलाने और संभालने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से भी कोई विशेष इंतजाम नहीं किया गया है. विनय गौतम ने शासन से अपील की है कि महिला अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र होम डिस्ट्रिक्ट में ही बनाए जाएं ताकि इतनी समस्याओं का सामना उन्हें ना करना पड़े.


गाजियाबाद में परीक्षार्थियों ने की यह मांग


उधर, गाजियाबाद जिले में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि  परीक्षा केंद्र आससपास के जिलों में ही होने चाहिए. बहुत दूर के जिलों में परीक्षा होती है तो यातायात की समस्या रहती है. अभ्यर्थियों को लंबी यात्रा करनी पड़ती है. यहां अधिकतर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली और मेरठ से परीक्षा देने आए हैं. यहां शनिवार को आयोजित परीक्षा में 40 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. रविवार की परीक्षा में भी इतने ही परीक्षार्थी जुटे हैं. 


प्रयागराज : बस में एक-एक सीट के लिए जद्दोजहद कर रहे अभ्यर्थी


संगमनगरी प्रयागराज में हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने आए हैं. इस वजह से सिविल लाइन बस स्टेशन पर गाजीपुर, जौनपुर,वाराणसी और पूर्वांचल के अन्य जिलों को जाने वाली बसें खचाखच भर कर जा रही हैं. कोई भी बस जैसे ही अड्डे पर पहुंचती है, उसमें चढ़ने के लिए मुसाफिर मारामारी करते हैं. कोई खिड़की से चढ़ने की कोई कोशिश करता है तो कोई खिड़की से अपना बैग डालकर सीट पर दावा करता है. पहले दिन के हालात से सबक लेते हुए आज रोडवेज के तमाम अधिकारी और पुलिस प्रशासन के लोग भी बस स्टेशनों पर मौजूद हैं. दूसरी जगहों को जाने वाली बसों को भी अभ्यर्थियों के जिलों में विशेष सेवा के तौर पर चलाया जा रहा है. रेलवे भी आज कई मेमू ट्रेन चला रहा है. 


ये भी पढ़ें -


UP PET Exam 2022: यूपी पीईटी परीक्षा में अब तक 23 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, सॉल्वर गैंग के आरोपियों को भी दबोचा