UP News: उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को आयोजित पीईटी परीक्षा (PET Exam) में नकल कराने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. इसी क्रम में पुलिस ने प्रयागराज (Prayagraj), आजमगढ़ (Azamgarh) और जौनपुर (Jaunpur) से नकल गैंग के सदस्यों, सॉल्वर और अभ्यर्थी समेत पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग जिलों से शनिवार को 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. 


20 हजार देकर बिहार से बुलाया था सॉल्वर


पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ से सॉल्वर प्रवीण कुमार उर्फ पंकज और महाराजगंज के अभ्यर्थी अनिल कुमार यादव को पकड़ा गया है. प्रवीण कुमार बिहार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर के मोहन पासवान नाम के व्यक्ति ने अभ्यर्थी अनिल से 60 हजार रुपए में परीक्षा पास कराने का सौदा किया था. उधर, प्रय़ागराज से सॉल्वर सुमन और एजेंट सुरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. सुमन कुमार भी बिहार का रहने वाला है और वह अभ्यर्थी राहुल कुमार का पेपर सॉल्व करने के लिए आया था. उससे 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. 


जौनपुर से सॉल्वर गिरफ्तार


पुलिस ने जौनपुर से भी एक सॉल्वर गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान प्रतापगढ़ के रहने वाले जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. जितेंद्र, अनिल नाम के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था. यूपी पीईटी परीक्षा 2022 के लिए राज्य के 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं शनिवार और रविवार दोनों दिन चार पालियों में परीक्षा आयोजित कराई गई. यूपी अधिनस्थ चयन आयोग के द्वारा राज्य के 75 जनपदों में कुल 1899 परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां पूरे देश से 37 लाख 58 हजार 209 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के कारण जिले के कई रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई जो कि परीक्षा देने पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें -


रायबरेली में परीक्षा केंद्र के बाहर पिता के साथ 'इंतजार' करता दिखा दो महीने का बच्चा, अंदर मां दे रही थी परीक्षा