(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: यूपी PET एग्जाम में नहीं चली सॉल्वर की चालाकी, पुलिस ने बिहार के युवक को धरा
UP News: उत्तर प्रदेश में पीईटी परीक्षा रविवार को 14 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो गई. इसके लिए डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर अफसरों को सही तरीके से परीक्षा कराने के आदेश दिए.
UP PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से कराई जा रही प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) का आज यानी रविवार (29अक्टूबर) को दूसरे दिन 14 परीक्षा केंद्रों पर पर सम्पन्न हो गई. यह परिक्षा सीसीटीवी कैमरे , जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में सम्पन्न हुई. डीएम अपूर्वा दुबे और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर अफसरों को बगैर नकल परीक्षा संपन्न कराने के आदेश दिए. दूसरे दिन की परीक्षा में भी सॉल्वर पकड़ा गया. पुलिस ने परीक्षार्थी और सॉल्वर दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
दूसरे दिन की PET परीक्षा के दौरान शहर के न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र हडकंप मच गया. दरअसल न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस में परीक्षार्थी के स्थान पर सॉल्वर परीक्षा देते पकड़ा गया. बता दें कि प्रयागराज के तरवाई के रहने वाले विवेक कुमार का परीक्षा केंद्र शहर के न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल था.
विवेक ने अपने स्थान पर बिहार के नालंदा के रहने वाले चंदन कुमार (सॉल्वर) को परीक्षा देने भेजा था. जिसकी एवज में सॉल्वर ने 30 हजार रुपये लिए हैं. वहीं परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी विवेक कुमार परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद था. परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक ने प्रवेश पत्र से मिलान किया तो फोटो क्लियर नहीं हुई. जिस पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली तो फिंगर मिस मैच हो गया और पूछताछ में सॉल्वर पकड़ा गया.
दूसरे छात्र की जगह दे रहा था परीक्षा
सॉल्वर पकड़े जाने की सूचना पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की. चन्दन ने बताया कि विवेक के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के दौरान विवेक परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद था. सॉल्वर की निशानदेही पर पुलिस ने परीक्षार्थी विवेक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. सॉल्वर और परीक्षार्थी पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP News: केरल में हुए धमाके के बाद यूपी में अलर्ट, इंडिया-इंग्लैंड मैच के दौरान लखनऊ में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था