UP Petrol Diesel Price: उत्तर प्रदेश के किन शहरों में मिल रहा है सबसे सस्ता Petrol-Diesel, यहां रेट लिस्ट करें चेक
Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है. वहीं यूपी की बात करें तो यहां कुछ शहरों में ईंधन काफी सस्ता मिल रहा है.
UP Petrol Diesel Price Today 26 April 2022: तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज भी आम आदमी की थोड़ी राहत देते हुए ईंधन की कीमत में ना कोई कटौती की गई है और ना ही बढ़ोतरी की गई है. यानी दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के रेट में आज कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. चलिए यहां जानते हैं यूपी के कौन से शहर हैं जहां सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है.
यूपी के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट
- आगरा- पेट्रोल 105.48 रुपये और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ- पेट्रोल 105.33 रुपये और डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर
- गोरखपुर- 105.60 रुपये और डीजल 97.16 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद- पेट्रोल 105.26 रुपये और डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 105.44 रुपये और डीजल 97.00 रुपये प्रति लीटर
- मेरठ- पेट्रोल 104.99 रुपये और डीजल 96.56 रुपये प्रति लीटर
- मथुरा- पेट्रोल 105.03 रुपये और डीजल 96.57 रुपये प्रति लीटर
- कानपुर- पेट्रोल 105.37 रुपये और डीजल 96.94 रुपये प्रति लीटर
- इलाहाबाद- पेट्रोल 105.94 रुपये और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर
यूपी में कहा मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
वैसे तो उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है जिससे आम जनता परेशान है. लेकिन प्रदेश के तमाम शहरों में सबसे सस्ते पेट्रोल-डीजल की बात आती है तो मेरठ में ईंधन के रेट कम हैं. यहां अन्य यूपी के अन्य शहरों की तुलना में पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा है. मंगलवार, 26 अप्रैल को मेरठ में पेट्रोल-डीजल के रेट क्रमश: 104.99 रुपये और 96.56 रुपये बने हुए हैं.
कैसे जान सकते हैं अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट
बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आप एसएमएस के जरिए ये जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. याद रहे कि हर शहर का कोड अलग-अलग है जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें