Petrol Diesel Price in UP: क्या पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ है बदलाव?, जानिए- क्या हैं आपके शहर में नए रेट्स
Petrol Diesel Price Today: लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर है. वाराणसी में पेट्रोल 96.74 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर है.
UP Petrol Diesel Price: काफी लंबे समय से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. यूपी के लगभग सभी जिलों में दाम स्थिर हैं. जहां एक तरफ खाने पीने की चीजों के दाम बढ़े हैं तो वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम न बढ़ना लोगों के लिए राहत की बात है.
किस शहर में कितना है दाम
यूपी में आज पेट्रोल 96.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यूपी के मुख्य शहरों की बात करें तो प्रयागराज में पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 90.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बागपत में पेट्रोल 96.39 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 89.57 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. गौतमबुद्धनगर में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये तो वहीं डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
गोरखपुर में पेट्रोल 97.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल 90.24 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर शहर में पेट्रोल 96.27 तो वहीं डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कानपुर देहात में पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल 89.93 रुपये लीटर मिल रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर है. मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 89.48 रुपये प्रति लीटर है.
मुरादाबाद में पेट्रोल 97.20 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 90.37 रुपये लीटर है. वाराणसी में पेट्रोल 96.74 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर है. आगरा में पेट्रोल 96.47 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अलीगढ़ में पेट्रोल 96.70 रुपये तो डीजल 89.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बता दें कि, देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत सरकारी तेल कंपनियां तय कर करती हैं. खास बात ये है कि भारत में 21 मई 2022 के बाद से ही पेट्रोल-डीजल प्राइस में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. ये नए रेट सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाते हैं.