Bijnor News: हिरासत में मारे गए एक फार्मेसी मालिक के परिवार ने हिरासत में हुई मौत के लिए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को जिम्मेदार ठहराया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) जिले के सेवाराम इलाके में एक फार्मेसी के मालिक संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) को हरियाणा पुलिस ने 15 अक्टूबर को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत एक मामले में गिरफ्तार किया था.


पुलिस बोली- भागने की कोशिश के दौरान हुई आरोपी की मौत


हरियाणा पुलिस उसे शनिवार को रिमांड पर बिजनौर मोहल्ले में ले आई और शनिवार की रात वे एक होटल में रुके. पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस के अनुसार, संजीव कुमार ने दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर उसकी हिरासत से भागने की कोशिश की और गिरने से उसकी मौत हो गई.


परिजनों ने पुलिस पर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा


संजीव कुमार के साथ गए हरियाणा के पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. संजीव कुमार के भाई पवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि हरियाणा पुलिस द्वारा अत्यधिक उत्पीड़न और हमले के कारण मौत हुई है. पवन ने हरियाणा पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. हरियाणा पुलिस ने मामले में संजीव कुमार के सहयोगी और ड्रग सप्लायर राशिद को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Gola By-Election 2022: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में लगने लगा दिग्गजों का जमावड़ा, सपा के बाद पहुंचेंगे BJP के कई बड़े नेता