UP Assembly Election 2022: यूपी में चुनाव का पहला चरण आज समाप्त हो गया है. शाम 5 बजे तक प्रदेश के 11 जनपदों में कुल 57.79% मतदान हुआ था. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने इस बारे में जानकारी दी. पहले चरण के मतदान में 2.28 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिला तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी देते गए बताया, 'चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया गया है और कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. वहीं, निर्वाचन की घोषणा से प्रचार अवधि की समाप्ति के दिन तक प्रथम चरण के 11 जनपदों में कुल 12.57 करोड़ रुपये नकद और 3.87 लाख लीटर शराब की बरामदगी हुई है.'
ख़राब मशीनों को बदला गया
ईवीएम मशीनों में आ रहीं खराबी की खबरों के बीच अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा है कि जो भी शिकायतें आ रही हैं उन्हें संज्ञान में लिया जा रहा है. कई केंद्रों पर मशीन रुकने की भी शिकायतें आईं थी, जिसके बाद मशीनों को बदला गया. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. कोई भी घटना सामने नहीं आई है.
समाजवादी पार्टी ने की ये शिकायत
समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से कैराना विधानसभा के कुछ मतदान केंद्रों पर गरीब मतदाताओं को डरा-धमका कर वापस भेजे जाने की शिकायत की है. पार्टी ने निर्वाचन आयोग और शामली के जिलाधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया "शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349 और 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा-धमका कर, लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है. तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग."
ये भी पढ़ें :-