UP Phase-1 Election: वोट न डालने को लेकर उठे सवाल तो अब जयंत चौधरी ने दी ये सफाई, जानें- क्या कहा?
UP Elections: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अभी तक मतदान नहीं किया है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है.
UP Assembly Election 2022: यूपी में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अभी तक मतदान नहीं किया है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है.
आरएलडी प्रमुख ने बताया, 'मैं मथुरा का मतदाता हूं. अभी हम बिजनौर में हैं क्योंकि यूपी चुनाव के पहले और दूसरे दौर के प्रचार के लिए सिर्फ 2 दिन का समय है. मेरी पत्नी ने सुबह ही मतदान किया. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शाम छह बजे तक खुले बूथों पर मतदान करने की कोशिश करूंगा.' बता दें कि इसबार आरएलडी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
पहले चरण में 11 बजे तक 20.03% जवाब
बता दें गुरुवार को पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 20.03% मतदान हो चुका है. पहले चरण के तहत मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, फतेहपुर सीकरी, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा में वोटिंग हो रही है.
इसके अलावा अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुरजा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कैराना, थाना भवन, बरौत,दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, खेरागढ़, फतेहाबाद, आगरा कैंट में भी मतदान जारी है.
आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा देहात, बुलंदशहर, स्याना, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, छपरौली, खतौली, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छटा, मांट और गोवर्धन में भी मतदान हो रहा है. 58 सीटों पर हो रहे मतदान में 623 कैंडिडेट्स मैदान में है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election: पहले चरण का चुनाव अहम क्यों? कौन बनेगा पश्चिमी यूपी का सिकंदर?