UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान शुरू हो चुका है. बीजेपी अब यूपी में नए नारे के साथ मैदान में उतरेगी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के लिए नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया, जिसमें यूपी में एक बार फिर भाजपा की सरकार को लाने की बात की गई है. बीजेपी के कार्यकर्ता अब यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार के नारे से साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.

  


बीजेपी का नया कैंपेन सॉन्ग


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में यूपी में चुनाव प्रचार के लिए नया थीम सॉन्ग जारी किया. इस थीम सॉन्ग में प्रयागराज, मथुरा, काशी का मंदिर और अयोध्या सभी का जिक्र किया गया है. इस मौके पर उनके साथ यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मतदान के पहले चरण के लिए नामांकन का कार्यक्रम संपन्न होकर दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है. भाजपा ने अपनी प्रचार सामग्री के शुभारंभ के साथ चुनाव प्रचार के लिए थीम सॉन्ग को भी आज लॉन्च किया है. 



सीएम योगी ने गिनाए अपने काम


नए थीम सॉन्ग को लॉन्च करते हुए सीएम योगी ने एक बार फिर अपनी सरकार के कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 43 लाख गरीबों को मकान दिया. 2 करोड़ 61 लाख गरीबों को घरों में शौचालय दिए. 1 करोड़ 56 लाख परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, 9 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया. उनकी पार्टी एक बार फिर विकास के दम पर वापसी करेगी. 


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Election 2022: हरिद्वार में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी, जानें उम्मीदवारों को किन नियम और निर्देशों का रखना होगा ध्यान


Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट