Pilibhit Marriage News: आपने बहुत सी शादियों के बारे में सुना होगा, लेकिन इस अनोखी शादी के बारे में सुनकर आप जरूर चौंकने वाले हैं. दरअसल, पीलीभीत (Pilibhit) में फेशियल कराने गया दूल्हा शादी से फरार हो गया और वापस लौटकर नहीं आया. घरवाले और ससुरालवाले इस आस में बैठे रहे कि अब दूल्हा लौटेगा, लेकिन उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया और आखिर में वो हुआ, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. जब देर रात इंतजार करने के बाद दूल्हा नहीं लौटा तो दूल्हे के छोटे भाई के साथ ही दुल्हन के सात फेरे करा दिए गए.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र का है, जहां से चौंका देने वाली शादी की खबर आई है. जो भी इस शादी के बारे में सुन रहा है, वह सोचने को मजबूर हो गया है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. हुआ यूं कि दूल्हा अपनी शादी के लिए तैयार होने से पहले फेशियल के लिए बाहर गया था और वहां से मौका पाकर फरार हो गया. उधर घरवाले इंतजार कर रहे थे कि हमारा बेटा कब लौटेगा और हम कब बारात लेकर जाएंगे, लेकिन होना तो कुछ और ही लिखा था. 


दूल्हे की बारात बरेली के फतेहगंज क्षेत्र में जानी थी और दूल्हे के सभी घरवालों ने बारात की तैयारियां शुरू कर दी थी. उधर दुल्हन पक्षवाले भी इस इंतजार में थे कि कब बारात आएगी और कब हम अपनी बेटी को विदा करेंगे. जब देर रात तक दूल्हा घर नहीं लौटा तो दूल्हे के छोटे भाई को दूल्हा बनाने पर विचार किया गया और फिर इस बारे में दुल्हन के घरवालों से बात की गई. इसके बाद लड़की पक्ष की सहमति के बाद छोटा भाई दूल्हा बनकर बरेली बारात ले गया और देर रात शादी संपन्न हो गई.


यह भी पढ़ें:-


UP MLC Election Results 2023 Live: यूपी MLC चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू, मतगणना स्थल पर सपा-BJP समर्थकों का हंगामा