Pilibhit News: पीलीभीत डीएम पुलकित खरे ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव मनाया. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अलग-अलग टोलियां बनाई गईं. जिसमें सभी डीएम सहित सभी अधिकारी तिरंगा को हाथ मे लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर से करीब तीन किलोमीटर दूर गांधी स्टेडियम तक मैराथन दौड़ में शामिल हुए. साथ ही डीएम ने राष्ट्र भावना के साथ देश के इस भव्य त्योहार को मनाने की अपील की. दरअसल, पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे और अधिकारी सड़क पर हाथों में तिरंगा लिए स्काउट गाइड के साथ मैराथन दौड़ में शामिल हुए.

राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को रखे ध्यान
बता दें कि जिला अधिकारी ने जिला कलेक्टर परिसर से शहर के बीचों बीच स्थित गांधी स्टेडियम में मैराथन दौड़ में भाग लिया. डीएम पुलकित खरे ने आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाए जाने की अपील की. इस दौरान अधिकारियों ने अलग-अलग टोली बनाकर ग्रुप के साथ मैराथन दौड़ में भाग लिया. अधिकारियों ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाए और इसके साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को ध्यान में रखते हुए तिरंगा फहराएंगे.


Bareilly Crime News: ईंट से कुचलकर दोस्तों ने ही कर दिया दोस्त का कत्ल, हिरासत में लिए गए दो साथी

क्या कहा डीएम पुलकित खरे ने?
डीएम पुलकित खरे ने बताया कि पूरे देश में आजादी के मिश्रण में अमृत महोत्सव को लेकर जश्न का माहौल है. उसी क्रम में पीलीभीत जिले में भी आज अधिकारियों और उनके परिजनों सहित छात्र-छात्राओं की अलग-अलग टोलियां बनाकर मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया.  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैराथन तिरंगा यात्रा को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से शहर में स्थित गांधी स्टेडियम तक पूरा किया गया. देश भक्ति के इस त्यौहार को धूमधाम से मनाए जाने की अपील की. साथ ही देश की शान तिरंगे को सम्मान के साथ फहराने और  से आगे आने वाले समय में भी इसी तरह से सम्मान के साथ महोत्सव मनाए जाने की अपील की.


Bareilly Crime News: ईंट से कुचलकर दोस्तों ने ही कर दिया दोस्त का कत्ल, हिरासत में लिए गए दो साथी