Viral Video: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में रजिस्ट्री आफिस (Registry Office) के बाहर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रही महिला लाह थाना पूरमपुर कोतवाली की रहने वाली रामबेटी है. रामबेटी का आरोप है कि उसने अपने ग़ांव के ही व्यक्ति सोहन लाल से जमीन खरीदी है, जिसकी रजिस्ट्री कराने के बाद सोहनलाल के भाइयों ने उससे मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महिला से मारपीट का वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि नीला सूट पहने महिला, सफेद शर्ट पहने शख्स को बार-बार रजिस्ट्री ऑफिस की ओर खींच रही थी, तभी पास में खड़ा एक और शख्स महिला को खरी-खोटी सुनते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगा. वो महिला से ये भी कहता नजर आ रहा है, कि किसी की बिना सहमति से जमीन खरीद कर रजिस्ट्री हो कैसे सकती है. करीब आधा घण्टे तक चले इस ड्रामे की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


Delhi News: जहांगीरपुरी में जहां चले थे पत्थर..अब वहां चला बुलडोजर, अतिक्रमण पर कार्रवाई के बाद ऐसा दिखा मंजर


जमीन रजिस्ट्री को लेकर हुआ विवाद


पीड़िता रामबेटी का आरोप है उसने अपने ही गांव के रहने वाले सोहनलाल की जमीन खरीदी. जिसका बैनामा कराने वो पूरनपुर रजिस्टार ऑफिस में गई थी. लेकिन उसी बीच सोहन लाल के परिवार के दयाराम, पुष्पेंद्र, श्रीपाल रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर उससे खींचतान कर मारपीट करने लगे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं उप निबंधक पूरनपुर रजिस्टर कुमा नाथ दुबे ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाह रामबेटी ने अपने ही ग़ांव के सोहन लाल से जमीन खरीद है, जिसके बयान सुनने व सर्टिफिकेट लेने के बाद ही उनकी सहमति से जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई है. उसके बाद रजिस्ट्रार आफिस के बाहर क्यों मारपीट हुई उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.


Ghazipur: गाजीपुर नगर पालिका के बोर्ड की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, जानें- क्या है पूरा मामला?