UP Pindra Assembly Election 2022 Prediction: पिंडरा विधानसभा सीट वाराणसी जिले की 8 असेंबली सीटों में से एक है. यह सीट 2011-12 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इसके पहले यह क्षेत्र वाराणसी पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता था. पिंडरा विधानसभा सीट मछली शहर लोकसभा सीट के तहत आती है. पिंडरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक और बाहुबली अजय राय का वर्चस्व माना जाता है.
वर्ष 2012 के चुनाव में अजय राय कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े थे और पिंडरा विधान सभा सीट पर कांग्रेस का परचम लहराया था. परंतु 2017 में BJP के डॉ. अवधेश सिंह ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली थी. वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव में क्या कांग्रेस इस सीट पर पुनः कब्ज़ा कर पाएगी या फिर इस बार कमल खिलेगा? आइये जानें पिंडरा सीट के बारे में ज्योतिष क्या कह रहा है.
UP Assembly Election 2022- पिण्ड्रा (384) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में
ज्योतिष के अनुसार, पिंडरा विधान सभा सीट कन्या राशि के अंतर्गत आयेगी. ज्योतिष के अनुसार, पिंडरा विधानसभा सीट मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मकर राशि के जातकों के लिए शुभ लाभदायी होगी. यदि इस राशि के जातक पिंडरा सीट से चुनाव लड़े तो वे यहां से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. राजनीतिक पार्टियां यदि मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मकर राशि के जातकों को अपना टिकट दें, तो उनके लिए यह शुभ होगा. यदि उन्हें इस राशि के जातक उपलब्ध न हों, तो वे कन्या राशि के जातक पर भी विचार कर सकते हैं. आइये जानें इन राशियों के अंतर्गत कौन से अक्षर के नाम आयेंगे.
- मेष :– चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ.
- सिंह :– मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे.
- कन्या :– ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो.
- वृश्चिक :– तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
- धनु :– ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे.
- मकर :– भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी.
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में पिण्ड्रा विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में वाराणसी जिले में स्थित पिंडरा असेंबली सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अवधेश सिंह ने बहुजन समाजवादी पार्टी के बाबूलाल को 36849 वोटों से पराजित किया था. डॉ. अवधेश सिंह को कुल 90,614 मत मिले थे.
पिंडरा विधानसभा सीट मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से BJP के वीपी सरोज सांसद हैं. इन्होंने बहुजन समाज पार्टी के त्रिभुवन राम (Tribhuvan Ram) को 181 मतों से हराया था.
यह भी पढ़ें:-
UP Rampur Election 2022: आजम खां के वर्चस्व वाली रामपुर सीट पर क्या जीत पाएगी BJP? जानें भविष्यवाणी
(डिस्क्लेमर: यह लेख किसी वैज्ञानिक सर्वे पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से ज्योतिष गणना के आधार पर की गई एक भविष्यवाणी पर आधारित है. एबीपी लाइव ज्योतिष के दावे की पुष्टि नहीं करता. अंतिम नतीजे ही सही नतीजे होंगे और इसके लिए हमें वोटिंग और चुनाव परिणाम का इंतजार करना होगा.)