UP Police Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस सीधी भर्ती 2023 के लिए मेडिकल और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर बोर्ड ने इस आशय की जानकारी दी.
बोर्ड ने एक्स पर लिखा- आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा में अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की DV/ PST दिनांक 26 दिसंबर 2024 से आरम्भ की जाएगी .
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक की ओर से कहा गया कि इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु अर्ह अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने हेतु वेब लिंक दिनांक 16/12/2024 को बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. विस्तृत विज्ञप्ति तथा सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर जाएं.
कब से मिलेंगे Admit Card?
डीवी और पीएसटी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए, सभी पात्र उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. एडमिट कार्ड 16 दिसंबर, 2024 से यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
उम्मीदवारों को दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने एडमिट कार्ड को सत्यापन और परीक्षण स्थल पर ले जाना आवश्यक है. उम्मीदवारों एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और किसी भी अंतिम समय की समस्या से बचने के लिए बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
भर्ती प्रक्रिया के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए, जिसमें विस्तृत अधिसूचना और अपडेट शामिल हैं, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए साल 2023 में अधिसूचना जारी हुई थी. इसके लिए दूसरी बार परीक्षा अगस्त 2024 में आयोजित कराई गई थी. जब पहली बार परीक्षा हुई थी तब पेपर लीक के आरोप लगे थे.