UP Police Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर अलीगढ़ प्रशासन कोई कोताही नहीं छोड़ना चाहता. उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती प्रक्रिया पहले ही रद्द हो चुकी थी जिसके विरोध में अभ्यार्थियों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया था. साथ दोबारा एग्जाम कराने की मांग प्रदर्शनकारियों ने की थी. मौजूदा सरकार के द्वारा दोबारा लिखित परीक्षा कराने का आश्वासन देने के बाद अब लिखित परीक्षा की तारीख भी तय कर दी है इसके बाद सभी जिलों के प्रशासन को आदेश मिल चुके हैं.
जिला प्रशासन अलीगढ़ उसी को लेकर लगातार तैयारी करता हुआ नजर आ रहा है, जिलाधिकारी अलीगढ़ ने अधीनस्थों को साफ तौर पर दिशा निर्देश दिए हैं कि पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसको लेकर अधिकारियों की टीम को गठित किया गया है. अलीगढ़ जिले को अलग-अलग भागों में डिवाइड करते हुए सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है. अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी देते हुए उसका निर्वाहन करने के आदेश जिलाधिकारी अलीगढ़ ने दिए हैं जिससे पुलिस भर्ती को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके. इस संबंध में विशेष मीटिंग का आयोजन अलीगढ़ जिलाधिकारी सभागार में किया गया.
दो पालियों में संपन्न होगी परीक्षा
पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के संबंध में शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगी. जिले में प्रति पाली में 8904 अभ्यर्थी एवं कुल 89040 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने बताया कि जिले में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा कुल 20 परीक्षा केन्द्रों पर करायी जाएगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण ढ़ंग सम्पन्न कराने और प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है. परीक्षा से संबंधित प्रश्न पुस्तिकाओं को परीक्षा के दिन कंट्रोल रूम से प्राप्त करने और परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचाने एवं लाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती परीक्षा केन्द्रवार की गई है.
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत की गई समस्त तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगाये गये समस्त अधिकारियों एवं अन्य संबन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है. इसमें अपने-अपने ड्यूटी के अनुसार पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
उन्होंने कहा कि स्ट्रांगरूम प्रशासन व पुलिस की देख-रेख में रहेगा और सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे. जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर पीने का पानी, शौचालय एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने से संबन्धित निर्देश दिये गये. परीक्षा सम्पन्न कराये जाने की सम्पूर्ण तैयारी अभी से ही प्रारम्भ कर दी जाए, जिससे परीक्षा सम्पन्न कराये जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.