UP News: उन्नाव में गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई, 25 लाख की संपत्ति हुई जब्त
Unnao News: यूपी सरकार में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये हर जिले में डीएम के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर भूमाफिया, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई की जा रही है.
Unnao Crime News: उन्नाव जिलाधिकारी के निर्देश पर आज गंगाघाट थाना क्षेत्र के मनोहर नगर निवासी एक अपराधी की चल अचल संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिये गए. जिस पर अजगैन, गंगाघाट थाना पुलिस ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में ही अभियुक्त के घर पर पहुंची. जहां आरोपित की आपराधिक कृत्यों से अर्जित 25 लाख की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की. मकान पर संपत्ति की खरीद फरोख्त पर प्रशासन ने रोक लगाने के साथ बोर्ड लगवाया है.
पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई
अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये डीएम के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर भूमाफिया, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई की जा रही है. उसी के तहत गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मनोहर नगर निवासी अकबर अली उर्फ चिंगारी पुत्र कल्लू पर पुलिस ने पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई. उसी को लेकर आज नायाब तहसीलदार सदर, इंस्पेक्टर अजगैन अवनीश सिंह, इंस्पेक्टर गंगाघाट राज कुमार थाना पुलिस फोर्स के साथ पहुँची.
आरोपी की संपत्ति कुर्क कर सरकारी बोर्ड लगवाया
जहां अभियुक्त चिंगरी की धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधी द्वारा समाजविरोधी क्रियकलापों से अर्जित की गई अवैध अचल संपत्ति जिसकी कीमत कुल 25 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर सरकारी बोर्ड लगवाया. इस दौरान पुलिस ने बताया कि चिंगरी अवैध तरीके से गैंग बनाकर लूट मारपीट अपहरण, अवैध शस्त्रों से धमकाने समेत अन्य मामलों में संलिप्त रहता था. इसको लेकर और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. इसके अलावा अभियुक्तों पर कई थानों में आपराधिक में मुकदमें भी दर्ज हैं.
UP News: सनातन धर्म पर स्वामी प्रसाद मौर्य की फिर से विवादित टिप्पणी, कहा- 'ये ढोंग ढकोसले...'