UP Police Action Hari Mohan Yadav: धर्मनगरी चित्रकूट में गैंगस्टर और प्रसपा नेता हरिमोहन यादव (Hari Mohan Yadav) के खिलाफ पुलिस (UP POlice) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उसकी एक करोड़ 21 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली है. गैंगस्टर के अपराधी और प्रसपा नेता शहर के लोढवारा (Lodhwara) गांव का रहने वाला है, जिसके खिलाफ पुलिस ने कुछ महीने पहले गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया था.


गैंगस्टर हरिमोहन पर आरोप है कि उसने चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा कर बिल्डिंग खड़ी कर ली थी. उसकी उस बिल्डिंग को पुलिस बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर चुकी थी. इसके बाद अब पुलिस ने गैंगस्टर हरिमोहन यादव के घर कुर्की की नोटिस चस्पा कर उनकी चल और अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है. इसकी अनुमानित लागत एक करोड़ 21 लाख बताई जा रही है.


पुलिस ने गैंगस्टर के घर गाड़ियां भी की जब्त


गैंगस्टर हरिमोहन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस, एसडीएम  और क्षेत्राधिकारी मौजूद थे. पुलिस ने गांव में डिगडिगी पिटवा कर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी है. वहीं, घर में खड़े दो-चार पहिया वाहनों को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही कुर्क की गई संपत्ति को अग्रिम आदेशों तक उपयोग न करने की चेतावनी दी गई है.


हरिमोहन के खिलाफ 16 अभियोग हैं पंजीकृत


वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि गैंगस्टर के अपराधी हरिमोहन यादव और उसके गैंग के सदस्यों की ओर से आपराधिक कृत्य कर लोगों में भय और आतंक व्याप्त चल और अचल संपत्ति अर्जित की गई थी. उसको 14 वन की कार्रवाई के अंतर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है. इस संपत्ति की कुल अनुमानित लागत लगभग एक करोड़ 21 लाख है. इनमें चल संपत्ति 6 और अचल संपत्ति कुल 8 हैं. उन्होंने बताया कि हरिमोहन यादव के खिलाफ कुल 16 अभियोग पंजीकृत हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने यूपी निकाय चुनाव को बताया 'देवासुर संग्राम', काशी-मथुरा पर बड़ा बयान