UP News: यूपी में मंदिर-मस्जिदों पर फिर सख्ती, हटाए गए अवैध लाउडस्पीकर, एक्शन में यूपी पुलिस
Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आज सुबह यूपी पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकर पर कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इबादतगाहों, मस्जिदों और धर्मस्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाए.
UP News: उत्तर प्रदेश में सरकार के निर्देशानुसार अवैध लाउडस्पीकर के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 23.11.2023 से 22.12.2023 तक एक माह के बीच इस अभियान के जरिए प्रदेशभर के इबादतगाहों, मस्जिदों और धर्मस्थलों पर लगे अवैध लाऊडस्पीकर हटाए जाएंगे. इसी क्रम में आज सुबह पांच बजे से सात बजे तक प्रदेशव्यापी अभियान में मानकों के विपरीत पाये गये 3238 लाउड स्पीकर हटवाये गये.
दरअसल उत्तर प्रदेश शासन ने अवैध लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में आज सुबह 5 बजे से 7 बज तक अभियान के तहत कुल 3238 लाउड स्पीकर को हटाया गया. जो की मानकों के विपरीत पाए गए थे.
उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत निर्देशन के क्रम में धार्मिक स्थलों/ सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध PS हथिगवां द्वारा क्षेत्रान्तर्गत स्थित धार्मिक स्थलों पर लगे मानकों एवं अनुमन्य ध्वनि सीमा से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए गए । pic.twitter.com/EIYvFN7TiS
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) November 27, 2023
अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में प्रदेश के समस्त जनपद और कमिश्नरेट में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों समेत धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई. इस दौरान मानक के विपरीत और निर्धारित डेसीबल सीमा से अधिक चल रहे लाउडस्पीकर के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की गई.
उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत निर्देशन के क्रम में धार्मिक स्थलों/ सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध PS आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत स्थित धार्मिक स्थलों पर लगे मानकों एवं अनुमन्य ध्वनि सीमा से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए गए । pic.twitter.com/WIttaiUYln
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) November 27, 2023
61,399 लाउडस्पीकर को किया गया चेक
शासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अधिकारियों की टीम ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर चलाए जा रहे 61,399 लाउडस्पीकर को चेक किया गया. इस दौरान मानक के विपरीत पाए गए 7288 ध्वनि विस्तारक यंत्र और लाउडस्पीकर की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार कराई गई. वहीं मानक के विपरीत निर्धारित डेसीबल सीमा से अधिक चल रहे 3238 लाउडस्पीकर को हटवाया गया.
निर्धारित ध्वनि मानक सीमा का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही पुलिस टीमों ने निर्धारित ध्वनि मानक सीमा का उल्लंघन कर रहे लोगों को सचेत करते आवाज और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या मानक के अनुसार रखने हेतु नोटिस प्रदान करते हुए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी प्रदान की गई. फिलहाल पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा उक्त विशेष अभियान व कार्यवाही की सम्यक मानिटरिंग और निरंतर अनुश्रवण सुनिश्चित किया गया.
यह भी पढ़ेंः
BJP के बागियों की घर वापसी, लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हो सकते हैं 5,000 नेता, बनाया खास प्लान