UP News: फिरोजाबाद में धार्मिक स्थलों से हटाए गए अवैध लाउडस्पीकर, एक्शन में यूपी पुलिस
Firozabad News: फिरोजाबाद में आज पुलिस ने फिरोजाबाद में तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई की है. एसएसपी ने मस्जिदों के मौलवियों से मुलाकात कर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया.

UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आज कोर्ट की ओर से जारी आदेश के अनुसार तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई की गई. दरअसल आज सुबह जिले की पुलिस ने तेज ध्वनि वाले लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया. फिरोजाबाद पुलिस ने मस्जिदों में जाकर वहां लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया. एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में चले इस अभियान में मस्जिदों के मौलवियों से मुलाकात कर मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकरों को उतरवाया गया.
मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने के मामले में मौलाना अमीन अख्तर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार यह कार्रवाई की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर को लेकर डेसीबल की सीमा तय की है. उसी के तहत मंदिरों और मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाए जाते हैं और उसी गाइडलाइन का पालन करते हुए पहले ही हम लोगों ने लाउडस्पीकर उतरवा लिए थे.
मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर
उनका कहना है कि 'एक-दो मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाए गए थे, अब वो लाउडस्पीकर दोबारा उतरवाए जा रहे हैं. फिरोजाबाद प्रशासन ने इस संबंध में हमसे बात की थी. उसके मुताबिक सारी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए जा चुके हैं. अब कुछ मस्जिदें रह गई हैं, उनसे भी उतरवाए जा रहे हैं. कहीं भी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन और ऑर्डर की अवहेलना नहीं की जाएगी, उसका सौ फीसदी पालन किया जाएगा.'
हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
एसएसपी आशीष तिवारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि माननीय हाईकोर्ट के निर्देश के क्रम में जो सार्वजनिक धर्मस्थल हैं या सार्वजनिक स्थल हैं, उनमें ध्वनि संबंधी गाइडलाइन्स का पालन कराने हेतु मुख्यालय द्वारा जो निर्देश प्राप्त हुए थे. उन निर्देशों के अनुक्रम में सभी उच्चाधिकारियों ने भ्रमण किया है, जो इन्फोर्समेंट की कार्रवाई है वो की गई है. हमारा यह अभियान लगातार चालू रहेगा और सभी लोगों से मेरी ये अपील है कि जो माननीय हाईकोर्ट के ध्वनि संबंधी गाइडलाइन के निर्देश हैं उनका अच्छे से पालन करें.
यह भी पढ़ेंः
UP News: 'खालसा पंथ ने मुगल वंश को खत्म किया', गुरुनानक जयंती पर सीएम योगी बोले- अब मुगलों को कोई नहीं पूछता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

