UP Police News: ADG मेरठ जोन डी के ठाकुर का सोशल मीडिया एक्स पर बना ऑफिशल एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.ये खबर सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. अब ये एकाउंट एक्स ने क्यों सस्पेंड किया है ये तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. लेकिन इतने बड़े अफसर का एकाउंट सस्पेंड होना नई बातों को जन्म जरूर दे रहा है. ये एकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया? इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ADG के एक्स एकाउंट पर लिखा हुआ है 'सस्पेंड'
आईपीएस डी के ठाकुर इस वक्त ADG मेरठ जोन हैं. मेरछ में ADG मेरठ जोन के नाम से उनका ऑफिशली एकाउंट है.हर रोज, मेरठ पुलिस के एकाउंट से भी कई जानकारियो में इस अकाउंट को टैग किया जाता है. कुछ लोग भी खबरों को लेकर जानकारी टैग करते हैं. मंगलवार को अचानक से पता चला कि ADG मेरठ जोन डीके ठाकुर का एकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ने सस्पेंड कर दिया है. शुरू में तो किसी को यकीन नहीं हुआ लेकिन कुछ देर बाद तस्वीर साफ हो गई कि ADG मेरठ जोन का एकाउंट अब एक्टिव नहीं है.
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है खबर
ADG मेरठ जोन के एकाउंट के सस्पेंड होने की खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. लोग इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं कर रहे हैं क्योंकि शुरू में तो यकीन करना मुश्किल हो रहा था क्योंकि ADG जोन का एकाउंट कैसे सस्पेंड हो सकता है. लोगों को आशंका थी कि कहीं ये कोई फेक न्यूज तो नहीं. हालांकि थोड़ी ही देर में तस्वीर साफ हो गई कि वाकई ADG मेरठ जोन का एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
पति के 3 दोस्तों ने इलाज के बहाने किया पत्नी के साथ गैंगरेप, कोर्ट से महिला ने लगाई न्याय की गुहार
कई कारण होते हैं एकाउंट सस्पेंड करने के, कहीं ये वजह तो नहीं!
सोशल मीडिया एक्स की अपनी "ब्रीच ऑफ पॉलिसी" है, यानि जिसका भी एक्स पर एकाउंट है उसे एक्स की पॉलिसी को मानना पड़ेगा.सोशल मीडिया के एक्सपर्ट बताते हैं कि या तो कोई पॉलिसी फॉलो नहीं हुई होगी इसलिए एकाउंट सस्पेंड किया गया होगा या फिर एकाउंट हैक भी हो सकता है. एकाउंट को सस्पेंड करने से पहले वार्निंग की मेल आती है और इस वार्निंग को नजरंदाज कर दिया गया होगा इसलिए एकाउंट सस्पेंड किया गया होगा. अब एकाउंट टेंपरेरी सस्पेंड किया गया है या फिर परमानेंट इसको लेकर भी मेल आया होगा.
ADG मेरठ जोन डी के ठाकुर ने ये कहा-
ADG मेरठ जोन डीके ठाकुर से जब सोशल मीडिया एकाउंट एक्स के सस्पेंड होने पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में लखनऊ हेडक्वार्टर बात की गई है, एकाउंट री स्टोर कराने की कोशिश की जा रही है. एकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया इस बारे में जानकारी नहीं है.