Eid 2022: यूपी के श्रावस्ती में कल यानि 3 मई को ईद (Eid) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. एक तरफ ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन जगह-जगह रूट मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास करा रहे हैं. तो वही बाजारों में ईद को लेकर काफी रौनक नजर आ रही है. लोग त्योहार के लिए तरह-तरह की शॉपिंग कर रहे हैं.
ईद को लेकर पुलिस सतर्क
श्रावस्ती जनपद में कल मुस्लिम समुदाय का त्यौहार ईद उल फितर मनाया जाएगा. इसको लेकर सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. ईद को लेकर जहां एक तरफ बाजारों में ईद की रौनक छाई हुई है. लोग नए कपड़े और सेवई खरीदते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने भी त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है और इलाके में निगरानी कर रही है.
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
ईद पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर
पुलिस अधीक्षक अरविंद मौर्य खुद सड़कों पर उतरकर रूट मार्च कर रहे है और लोगों को सुरक्षा का एहसास दिला रहे हैं. इसको लेकर अरविंद कुमार मौर्या ने बताया की संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में इस बार ड्रोन कैमरे से लोगों पर निगाह रखी जाएगी. ताकि कोई भी त्योहार में किसी भी तरह से विघ्न ना डाल सके. इस दौरान एसपी ने देशवासियों को और जनपद वासियों को ईद की मुबारकबाद भी दी. उन्होंने कहा कि, ईद का त्यौहार खुशियों का त्योहार होता है. इसलिए लोगों को मिलकर इस त्यौहार को मनाना चाहिए.
Sitapur Crime News: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले 3 और आरोपियों पर NSA, अब तक 5 गिरफ्तार