UP News: बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद अब यूपी में भी पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी नींद से जाग गए हैं. यहां भी  पुलिस ने में चोरी-छिपे बनाई जा रही कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. बस्ती जनपद में भी सरयू नदी के किनारे माझा इलाकों में कच्ची शराब के अड्डों पर सोमवार को पुलिस और SOG की टीम ने छापा मारा. यहां से उसने भारी संख्या में कच्ची शराब और उसे बनाने के सामान को बरामद किया.


छावनी थाने की पुलिस और SOG की संयुक्त टीम की ओर से क्षेत्र में अवैध शराब के के अड्डो पर छापेमारी की गई. पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सरयू नदी के किनारे अबैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना पर थाना छावनी और SOG टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि नदी के किनारे रेत को काट कर काफी मात्रा में ड्रम आदि रखकर कई लोग कच्ची शराब बना रहे थे.


पुलिस ने पकड़ा एक शराब कारोबारी 


इसके बाद पुलिस ने दबिश दी. हालाकिं कई लोग मौके से  भागने में कामयाब हो गए. वहीं कुछ शराब माफिया भी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए.  हालाकिं पुलिस ने एक शराब कारोबारी को मौके पर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम राहुल है. उसने बताया कि हम लोग बेरोजगार हैं. यही कच्ची शराब बनाकर अपना खर्चा चलाते हैं. आप लोगों को देखकर  हमारे साथ के और जो दो  लोग थे वो भाग गए. 


पुलिस ने ये सामान किया बरामद


पकड़े गए शराब कारोबारी ने बताया कि सभी लोग इसी में मिल जुलकर अपना बराबर पैसा लगाते हैं और सामान इकट्ठा करके शराब बनाते  हैं. उसने बताया कि इसी से घर का और हम लोगो का पेट चलता है. वहीं पुलिस की टीम ने मौके से अवैध शराब बनाने के प्रयोग में लाया जा रहा दो लोहे का ड्रम, एक लोहे की भट्टी, 10 प्लास्टिक के  डिब्बे, चार अल्युमिनियम का पतीले को बरामद किया है.


पुलिस ने किया मामला दर्ज


इसके साथ- साथ अपायकर अपमिश्रित 300 लीटर अवैध शराब करीब, 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब, 2500 लीटर लहन और एक प्लास्टिक के झोले में करीब 2 किलो सफेद पदार्थ यूरिया सहित चार प्लास्टिक के पाइप बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ स्थानीय में मामला दर्ज कर लिया है. साथ जो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है.


UP Weather Update: यूपी समेत इन राज्यों में शीतलहर के लिए IMD का 'येलो अलर्ट', घटी विजिबिलिटी, तापमान में गिरावट