Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत जिले (Pilibhit District) में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 लोगों से एक करोड़ 15 लाख 5 सौ रुपये बरामद किए है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद नोट को मशीनों की सहायता से रात भर गिनती की और बाद में आयकर विभाग के हवाले कर दिया. गिरफ्तार आरोपी प्रॉपर्टी खरीदने बेचने के कारोबारी बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने 3 कार सवारों को जिले के सुनगढ़ी थाना पुलिस ने बरेली रोड स्थित टाइगर तिराहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी बरामद रकम के दस्तावेज नहीं दिखा पाए. पुलिस ने नकदी के साथ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी नरेंद्र चड्डा, सजंय सिंघल औऱ मनोज नागर के रुप में की है.
नोटों को पुलिस मशीनों से रात भर की गिनती
तीनों आरोपियों को बीती रात एसओजी टीम के सुनगढ़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीनों के पास कार से एक करोड़ 15 लाख 5 सौ रुपये बरामद किए. रात भर मशीन से नोटों की गिनती के बाद अभियुक्तों को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया. साथ ही पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई, विभाग आवश्यक अग्रिम कार्रवाई के बाद बरामद करोड़ों रुपये के नकदी को माल खाने में सुरक्षित रखवा दिया है.
तीनों अभियुक्त आईपीएल में करते हैं सट्टेबाजी- सूत्र
इस मामले में आयकर विभाग की टीम जांच पड़ताल कर की गई विवेचना रिपोर्ट के बाद ये साफ हो सकेगा कि, भारी मात्रा में नकदी तीनों अभियुक्तों के पास कहां से आई है और ये नकदी किस काम के लिए लेकर जारहे थे. सूत्रों से ये भी खबर मिल रही है कि तीनों अभियुक्त आईपीएल में सट्टेबाजी करते हैं. फिलहाल पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे दिल्ली के रहने वाले हैं और ये पैसा प्रॉपर्टी बेचने से मिली थी. हालांकि आरोपी पुलिस को इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में सीओ सिटी अंशु जैन ने बताया कि बीती रात चेकिंग के दौरान एसओजी और सुनगढ़ी पुलिस टीम ने दिल्ली नम्बर की कार से दिल्ली निवासी तीन अभियुक्तों को पकड़ा है. पकड़े गए अभियु्क्तों के कार से एक करोड़ 15 लाख 5 सौ रूपये मिले हैं, जिसके सम्बंध में साक्ष्य न मिलने पर इनकम टैक्स विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गई है.