पुलिस अफसरों को राष्टपति मेडल मिलने पर यूपी पुलिस ने ट्वीट कर दी बधाई, लिखी ये बात
72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी पुलिस ने अपने अफसरों को राष्ट्रपति पदक मिलने पर प्रशंसा की है. यूपी पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर उनके लिये संदेश लिखा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने पुलिस अफसरों को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता व साहस के लिये राष्ट्रपति का पुलिस मेडल दिये जाने पर बधाई दी. साथ ही अलग अलग क्षेत्रों में पुलिस द्वारा किये गये कार्यों को लेकर भी पुलिस मेडल दिया गया.
72 राष्ट्रपति मेडल मिले
बता दें कि, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार समेत उत्तर प्रदेश के आठ पुलिस अफसर व कर्मियों को वीरता के लिए यह पदक मिला है. वहीं प्रदेश को विशिष्ट सेवा के लिए सात और सराहनीय सेवा के लिए 72 राष्ट्रपति के पुलिस मेडल मिले हैं. आइजी पुलिस भर्ती बोर्ड विजय भूषण को सातवीं बार राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले वे छह बार राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किये जा चुके हैं.
We congratulate all the proud recipients of President’s Police medal for gallantry & President’s Police medal for distinguished services on the occasion of 72nd #RepublicDay of India. #UPPolice #RepublicDay2021 #RepublicDayIndia pic.twitter.com/THD1oShQxx
— UP POLICE (@Uppolice) January 26, 2021
एडीजी प्रशांत कुमार को दूसरी बार मेडल
दूसरी तरफ, एडीजी प्रशांत कुमार को वीरता के लिए दूसरी बार पुलिस पदक के लिये चुना गया है. उनके अलावा एसपी अभिषेक सिंह, डिप्टी एसपी बृजेश कुमार सिंह, निरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक सुनील कुमार व विनय कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षी रकम सिंह व सिपाही अमित कुमार तेवतिया को पहली बार वीरता के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें.
नोएडा और गाजियाबाद समेत इन स्थानें पर जहरीली हुई हवा, 'अत्यंत खराब' दर्ज की गई वायु गुणवत्ता