UP News: यूपी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हत्या मामले में फरार आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
Crime News: उत्तर प्रदेश में चेकिंग के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों अपराधी हत्या के मामले में फरार चल रहे थे. इस दौरान जवाबी फायरिंग में एक अपराधी के पैर में गोली लग गई.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत आज कटघर थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान ₹10000 के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल, सोमवार (30 अक्टूबर) की रात कटघर थाना इलाके की पॉश कॉलोनी एकता विहार में सऊद नाम के युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें मृतक के परिजनों ने सोहराब और सलमान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने फरार चल रहे बदमाश की घेराबंदी के लिए ₹10000 का इनाम घोषित किया था.
जवाबी फायरिंग में आरोपी हुआ घायल
आज यानी गुरुवार (2 नवंबर) की सुबह सवेरे कटघर थाना इलाके के रामपुर दोराहे से गोट जाने वाले रास्ते पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तब बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में सोहराब नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे बदमाश सलमान को पुलिस ने भाग कर पकड़ लिया.
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के मुताबिक पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश सोहराब ₹10000 का इनामी है और इस बदमाश ने अपने साथी सलमान के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते सऊद को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने आरोपी सोहराब और सलमान की निशानदेही पर पिस्टल और बाइक बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
दरअसल बता दें कि उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. ऐसे में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. उत्तर प्रदेश में पुरानी रंजिश के चलते सऊद नाम के युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद मृतक के घर वालों ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. दोनों अपराधी पुलिस से फरार चल रहे थे. ऐसे में पुलिस ने इन दोनों अपराधियों की घेराबंदी के लिए 10000 का इनाम घोषित किया था. फिलहाल दोनों अपराधी सोहराब और सलमान पुलिस की गिरफ्त में हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सपा मुखिया अखिलेश यादव का यह बयान रालोद-कांग्रेस को देगा राहत, विपक्ष की बढ़ेगी टेंशन?