UP News: प्रयागराज (Prayagraj) के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया. अब इस मामले में एक्शन शुरू हो गया है


प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर से सात लोगों को हिरासत में लिया है. अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने इ्न्हें हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए सात लोगों में अतीक अहमद के दो बेटे भी शामिल हैं. अतीक अहमद के बेटे एहजम और आबान भी हिरासत में लिए गए हैं. घर पर मौजूद बेटों के चार दोस्तों को भी हिरासत में लिया गया है. घर पर काम करने वाला नौकर भी हिरासत में लिया गया है.


Watch: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह के मर्डर पर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, शेयर किया घटना का पूरी वीडियो


ताबड़तोड़ एक्शन जारी
हिरासत में लिया गया अतीक का एक बेटा 12वीं क्लास और दूसरा नौवीं क्लास का छात्र है. उमेश पाल के परिवार वालों ने बाहुबली अतीक अहमद पर ही गुजरात जेल से साजिश कर हत्या कराने का आरोप लगाया था. इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. पुलिस हिरासत में लिए गए सभी लोगों से हत्याकांड के बारे में पूछताछ कर रही है.


इस मर्डर केस में एसटीएफ भी लगाई गई है, डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह की अगुवाई में एसटीएफ की यूनिट घटनास्थल पर जांच कर रही है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए आठ से दस टीम लगा दी गई हैं और ये टीम अलग-अलग जगह गई हुई हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया जा रहा है कि हमलावर कितनी संख्या में थे. इस हमले में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं.