Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी का मामला, दो सगे भाई गिरफ्तार
UP News: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई की हत्या के बाद बदला लेने की धमकी के मामले गिरफ्तार दो भाईयों से पुलिस जानकारी जुटा रही है. उन्होंने फोन करके धमकी दी थी.
![Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी का मामला, दो सगे भाई गिरफ्तार UP Police Arrest Case two Brothers in threatening to avenge murder of Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी का मामला, दो सगे भाई गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/6227ffd22a52ac9249ac4b77e743de2e1687052783883369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या का बदला लेने की धमकी देने के मामले में यूपी पुलिस (UP Police) ने एक्शन लिया है. पुलिस ने फोन काल करने वाले दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार किया.
यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार दोनों भाइयों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि सूत्रों की मानें तो एक शख्स का मोबाइल फोन गायब हो गया था. लेकिन गंगानगर झूंसी के रहने वाले युवक को मोबाइल मिल गया. इस बीच मोबाइल फोन उसका भाई इस्तेमाल करने लगा. अब आरोप है कि उसने डायल 112 पर फोन कॉल कर धमकी दी, हत्या का बदला लेने की धमकी दी है.
उसने फोन पर कहा कि वह अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या का बदला लेगा. युवक ने फोन पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पुलिस की टीमें दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी हैं. क्राइम ब्रांच और झूंसी थाना पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.
सीएम योगी बोले- 'निवेश करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का करेंगे समाधान', युवाओं को बताया तीसरी आंख
15 अप्रैल को हुई थी घटना
गौरतलब है कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या प्रयागराज के कल्विन अस्पताल के सामने 15 अप्रैल को गोली मारकर कर दी गई थी. इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों शूटर्स लवलेश सिंह, सनी और अरुण मौर्य को पुलिस ने घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था.
बता दें कि अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल और अशरफ अहमद को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया था. इन दोनों से उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूछताछ हो रही थी. दोनों भाई इस हत्याकांड में आरोपी थे. हालांकि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी इस मामले में आरोपी है, लेकिन वो अभी फरार चल रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)