Agra News Today: आगरा में धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए खूब शॉपिंग कराई और फिर फर्जी मोबाइल ऐप से बिल का भुगतान कर चलता बना. हालांकि जब दुकानदार को असलियत पता चली तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई.
क्षेत्र के एक दुकान पर युवक अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने पहुंचा था. इस दौरान युवक की गर्लफ्रेंड ने जमकर शॉपिंग की. बिलिंग के बाद युवक ने इसका भुगतान ऑनलाइन अदा करने को कहा, जिस पर दुकान की ऑनर राजी हो गई.
पेमेंट करने के बाद युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चला गया. उनके जाने के बाद जब ऑनर भुगतान का स्टेटस चेक किया तो हैरान रह गईं, क्योंकि इस भारी भरकम शॉपिंग का भुगतान खाते में आया ही नहीं था.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला आगरा के कमला थाना क्षेत्र का है. कमला नगर क्षेत्र में वूमेन विंग्स नाम की कपड़े और आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान है. बीते 21 अक्टूबर को स्कूटर से एक युवक और युवती दुकान पर आए थे. युवक ने युवती को ढेर सारी शॉपिंग कराई.
युवक ने युवती को कई अलग-अलग ब्रांड के कपड़े और आर्टिफिशियल ज्वैलरी की खरीदारी की, जिसका बिल लगभग 25 हजार रुपये बना. बिल का भुगतान युवक ने ऑनलाइन देने को कहा, जिस पर दुकान की ऑनर सिमरन राजी हो गई.
फर्जी ऐप से किया भुगतान
इसके बाद युवक ने जेब से मोबाइल निकाल कर एक ऐप के जरिये ऑनलाइन भुगतना किया और दुकान की ऑनर सिमरन को भी दिखाया. फर्जी ऐप से भुगतान करने के बाद मौके से युवक और युवती चले गए.
उनके जाने के बाद दुकान की ऑनर सिमरन ने बैलेंस चेक किया तो भुगतान ही नहीं हुआ था. यह देख दुकान की ऑनर सकते में आ गई और फौरन पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर फौरन जांच पड़ताल शुरू कर दिया.
CCTV से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में युवक के स्कूटी का नंबर दिखाई दिया. इस नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता और डीटेल निकाला. बीते 25 अक्तूबर को पुलिस ने युवक को स्कूटर सहित मुगल रोड से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
पुलिस ने क्या कहा?
आरोपी की पहचान शिवम के रुप में हुई है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दिया है. कमला नगर थाना प्रभारी निशामक त्यागी ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए शॉपिंग पर ले गया था, जहां उसने फर्जी ऐप से ऑनलाइन पेमेंट किया. जब मामले का खुलासा हुआ तो गर्लफ्रेंड भी शर्मिंदा हो रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में RSS ने बनाया 'टोली प्लान', BJP की जीत के लिए बनाई तगड़ी रणनीति