लखनऊ. देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जीवन रक्षक दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की मांग बढ़ गई है. कुछ लोग कोरोना मरीजों की काम आने वाली दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी कर उन्हें ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. यूपी पुलिस ऐसे मुनाफाखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सजा दिला रही है.


यूपी में जीवन रक्षक दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी करने वाले कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था), प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई कर अब तक 146 लोगों को गिरफ्तार किया है.






उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 1253 इंजेक्शन, 1337 ऑक्सीजन सिलेंडर, 18 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 844 ऑक्सीमीटर और 62,33,790 रुपये बरामद किए गए हैं.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus in UP: सबसे ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा कोरोना, मृतकों में बुजुर्गों की संख्या अधिक


Coronavirus In UP: सामने आए 20463 नए केस, 24 घंटे में 306 मरीजों की हुई मौत