Atiq Ahmed News: अतीक अहमद और उसके भाई की तारीफ करने पड़ा भारी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bareilly News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की प्रशंसा करने पर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
Atiq Ahmed Case: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed)और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की प्रशंसा में सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करने के आरोप में यूपी पुलिस (UP Police) ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
थाना बिथरी चैनपुर के इंस्पेक्टर कुमार ने बताया कि आरोपी की भड़काऊ पोस्ट की सुचना मिलते ही दरोगा अमरीश कुमार के नेतृत्व कई टीमें आरोपी राजिक अली, निवासी राम गंगा कालोनी और बरेली की तलाश में जुट गयीं. उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें अतीक अहमद और अशरफ को 'शेर' बताते हुए इन दोनों की तारीफ की गई थी.
ऐसे हुई कार्रवाई
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट की स्क्रीनशॉट लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी. कुमार ने कहा कि अली के खिलाफ आरोप की बिथरी चैनपुर थाने के दरोगा अमरीश कुमार ने जांच की जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई. अश्विनी कुमार ने बताया कि इसी के बाद आरोपी के विरुद्ध बिथरी चैनपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और आज मंगलवार अपराह्न में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में कल्विन अस्पताल के बाहर पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से इस मामले की जांच जारी है.
दरअसल, अतीक अहमद और अशरफ से उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ हो रही थी. उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में कर दी गई थी. इस दौरान उमेश पाल के दो सुरक्षाकर्मियों की भी हत्या हुई थी. जिसके बाद यूपी पुलिस और राज्य सरकार पर काफी सवाल खड़े हुए थे.