Watch: गाजियाबाद के होटल में रोटी बनाते समय थूकने की वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद के एक होटल में रोटी में थूकने का मामला सामने आया है. इस घटना की वीडियो वायरल होते ही पुलिस और खाद्य विभाग हरकत में आ गया और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है.
Ghaziabad News Today: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रोटी में थूक कर बेचने का मामला सामने आया है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि कारीगर रोटी बनाते उसमें थूक रहा है. इस घटना की वीडियो सामने आते ही खाद्य विभाग और पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह घटना गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां एक व्यक्ति रोटी बनाते समय उसमें थूक रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. खाद्य विभाग ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने भी आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है.
रोटी बनाने वाले ने थूका
गाजियाबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र में 'दिल्ली 6 चिकन पॉइंट' नाम से एक होटल है. इस होटल पर बिजनौर के धामपुर का रहने वाला 22 वर्षीय इरफान पुत्र अनवर तंदूर में रोटी बनाने का काम करता है.
View this post on Instagram
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि इरफान तंदूर में रोटी डालने से पहले रोटी पर थूक रहा है. गुरुवार (9 जनवरी) की रात को किसी ने रोटी बनाने की इरफान की वीडियो वायरल कर दी है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते तुरंत पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया.
पुलिस जांच में जुटी
खाद्य विभाग की तरफ से थाना खोड़ा में इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर, उससे पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: महाकुंभ में वक्फ के दावे पर सीएम योगी ने दिया करारा जवाब, इशारों में सपा को घेरा