Atiq Ahmed Nephew: माफिया अतीक अहमद के भांजे मोहम्मद जका को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने मोहम्मद जका को तमंचे के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद जका की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. उसके ऊपर कई गंभीर धाराओं में पहले ही मुकदमा दर्ज है.
अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद जका 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने और मारपीट के मुकदमे में वांछित था. पुलिस उसकी तलाश लंबे वक्त से कर रही थी. इसी मामले में आरोपी मोहम्मद जका का पिता मोहम्मद अहमद 3 साल पहले जेल जा चुका है. अब शुक्रवार को मोहम्मद जका भी प्रयागराज पुलिस के हाथ चढ़ गया.
दरअसल, करेली के साबिर हुसैन ने जुलाई 2023 में मोहम्मद जका के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में अतीक अहमद के रिश्तेदार मारियाडीह निवासी मोहम्मद अहमद सहित आधा दर्जन लोगों पर 10 लाख रुपए की रंगदारी और मारपीट का आरोप लगाया था. तब पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद अहमद सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा था.
तलाश कर रही थी पुलिस
हालांकि उस वक्त मोहम्मद जका पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा था और तभी से फरार चल रहा था. लेकिन बीते कुछ दिनों से पुलिस अपने गोपनीय सूत्रों के जरिए और उसके कॉल डिटेल के जरिए पता लगाने में लगी हुई थी. गौरतलब है कि करीब दो साल पहले अतीक अहमद और उसके भाई की प्रयागराज में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. तब उसे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था.
Manmohan Singh Died: आईआईटी कानपुर से डॉ मनमोहन सिंह का रहा है कनेक्शन, मिला था ये खास सम्मान
अब मोहम्मद जका से पूछताछ में पता चला है कि ट्रांसपोर्टर जका ने दिल्ली और कोलकाता में अपनी फरारी काटी थी. वह अपने घर मरियाडीह आया था. इसी दौरान पुलिस को उसके आने की सूचना मिल गई. इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उसके साथियों की तलाश भी कर रही है.