SP MLA Atul Pradhan Arrested: पिछले कई दिनों से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जा रहे सपा विधायक अतुल प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अतुल प्रधान सुबह से अपने घर में नजरबंद थे और पुलिस को चकमा देकर दिल्ली जंतर-मंतर के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, इस दौरान पुलिस और अतुत प्रधान और उनके समर्थकों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. अतुल प्रधान को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया.
पुलिस को चकमा देकर जा रहे थे जंतर मंतर
जानकारी के मुताबिक सपा विधायक अतुल प्रधान सुबह से अपने घर में नजरबंद थे, लेकिन जब उन्होंने पुलिस को चकमा देकर अपने समर्थकों के साथ महिला पहलवानों का समर्थन करने के लिए जंतर मंतर जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सपा महासचिव बोले- यह दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण
जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के धरने को लेकर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा, ' तर्क, निष्कर्ष और मंशा चाहे कुछ भी हो, यह दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है...तिरंगे के साथ देश की बेटियां।'
आखिर क्यों धरना दे रहे हैं पहलवान
दरअसल, पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. उन्हीं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो समेत कई धाराओं में दिल्ली में 2 एफआईआर दर्ज हुई हैं, बावजूद इसके अभी तक दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: