UP News: नेपाल से दिल्ली सप्लाई करने जा रहे थे 9 करोड़ की ड्रग्स, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Drug Smuggling: आरोपी सस्ते दामों में नेपाल से ड्रग्स खरीदकर दिल्ली में उसे महंगे दामों में बेचते थे, आरोपियों में से एक की पहचान महाराजगंज निवासी जीवन मातिवर जबकि दूसरा आरोपी नेपाल का रहने वाला है.
Maharajganj News: सदर कोतवाली क्षेत्र के अमहवा मोड के पास पुलिस ने रविवार सुबह 16 किग्रा चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया. आरोपियों ने बताया कि चरस नेपाल से लाकर दिल्ली पहुंचाने की योजना थी, उन्होंने कहा कि वे कई बार नेपाल से चरस की खेप ला चुके हैं. दोनों आरोपियों में से एक पर पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं जबकि दूसरा आरोपी नेपाल का है, उसके आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी हासिल करने में जुटी है. आरोपियों से दो मोबाइल, 2960 भारतीय रुपये व 635 नेपाली रुपये, एक मोटर साइकिल बरामद हुई है.
9 करोड़ रुपये है बरमाद चरस की कीमत
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा कि 16 किग्रा बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 9 करोड़, 60 लाख रुपये आंकी कई है. कोतवाली व एसओजी टीम ने जांच के दौरान फरेन्दा रोड, सिसवा अमहवा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को चरस के साथ गिरफ्तार किया. दोनों ने अपने नाम जीवन मातिवर निवासी भगतपुरवा टोला डुगरपुर, जिला महराजगंज व नेपाल के रामेछाप जिला निवासी दिपेन्द्र बहादुर वरायली बताया. तलाशी लेने पर जीवन के पास से लगभग 8.500 किग्रा चरस व दिपेन्द्र के पास से लगभग 7.500 किग्रा चरस बरामद हुई.
सस्ते दाम में खरीद कर महंगे दामों पर बेचते थे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नेपाल से चरस सस्ते दामों में खरीद कर दिल्ली ले जाकर महंगे दाम में बेच कर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं. उन्होंने बताया कि वे हमेशा की तरह चरस लेकर गोरखुर के रास्ते दिल्ली जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
'दिल्ली में ड्रग्स का सिंडिकेट चलाने वाली महिला को करते थे सप्लाई'
वहीं एसपी महराजगंज डॉ. कौस्तुभ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारी एसओजी, स्वाट टीम और कोतवाली की टीम के पास लगातार इस प्रकार के इनपुट्स आ रहे थे कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से ड्रग्स की तस्करी हो रही है, इस सूचना पर हमारी टीमें लगातार एक्टिव थीं. आज कोतवाली और एसओजी, स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक के पास से साढ़े आठ किलो और एक पास से साढ़े सात किलो चरस बरामद हुआ है, इसको जांच के लिए भेजा जा रहा है, तथा इन दोनों अभियुक्तों को जेल भेजते हुए, इसमें फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक्स स्टैबलिश करने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर नेपाल में ये कहां से इसे एक्वॉअर कर रहे थे.
अभी तक प्रारंभिक पूछताछ में ये बात निकल कर आई है कि ये इसे दिल्ली ले जाकर, वहां पर ड्रग्स का सिंडीकेट चलाने वाली एक महिला को देते थे. पकड़े गए आरोपी जीवन पर पूर्व में भी चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, इनसे अभी सघन पूछताछ की जा रही है. इनके पूरे के पूरे नेक्सेस का अनावरण किया जा रहा है. बरामद चरस की मात्रा कुल 16 किलो है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों आंकी गई है.
यह भी पढ़ें:
UP News: पाउडर को हेरोइन बताकर पुलिस ने भेजा था जेल, अब 20 साल बाद कोर्ट ने किया बरी