Hapur News: पुलिस ने दो चोरों को दबोचा, बंद मकानों में घुसकर मिनटों में कर देते थे हाथ साफ
Hapur Latest News: हापुड़ में दो चोर आधुनिक उपकरणों की मदद से मजबूत से मजबूत ताले को तोड़ देते थे और मिनटों में घर में रखा माल साफ कर फरार हो जाते थे. दोनों के खिलाफ 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
![Hapur News: पुलिस ने दो चोरों को दबोचा, बंद मकानों में घुसकर मिनटों में कर देते थे हाथ साफ UP Police arrested two professional thieves in Hapur district ann Hapur News: पुलिस ने दो चोरों को दबोचा, बंद मकानों में घुसकर मिनटों में कर देते थे हाथ साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/a9ef0c7f8392d3d80e32b4ce5390be6e1724128504713169_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hapur Crime News: यूपी के जनपद हापुड़ में पुलिस ने दो पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह चोर हापुड़ में बंद मकानों को अपना टार्गेट बनाकर मिनटों में साफ कर देते थे. चोरों के पास से पुलिस को चोरी में इस्तेमाल किए जाने के लिए आधुनिक उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने चोरों के कब्जे से 15 हजार रुपये की नकदी, सोने-चांदी के करीब 4 लाख रुपये की कीमत के जेवरात, एक बाइक और अन्य सामान बरामद किया है.
हापुड़ पुलिस ने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को दबोच लिया है. उनके पास से लाखों के समान बराम हुए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस बाबत पुलिस ने बताया कि हापुड़ से गिरफ्तार दनों व्यक्ति पेशेवर चोर हैं.
दो पेशेवर चोर गिरफ्तार
एसपी हापुड़ ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि थाना हाफिजपुर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बंद मकानों में चोरी होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान चोरों ने अपने नाम इमरान पुत्र रहीसुद्दीन और अमित पुत्र वीरचन्द्र निवासीगण गौतमबुद्धनगर बताएं.
चोरी के दौरान करते थे आधुनिक उपकरणों का उपयोग
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए दोनों चोर पेशेवर किस्म के हैं. इनके खिलाफ हापुड़ सहित गाजियाबाद और नोएडा में हत्या के प्रयास, चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन करीब मुकद्दमे दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह बंद मकानों को अपना टार्गेट बनाते थे. जब वह मकान में चोरी करते थे, तो आधुनिक उपकरणों की मदद से मजबूत से मजबूत ताले को तोड़ देते थे और मिनटों में घर में रखा माल साफ कर फरार हो जाते थे.
आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने चोरों के पास से करीब चार लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, 15 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, चोरी करने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस चोरों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Meerut News: खुले में कूड़ा डालने पर 5000 रुपये तक लगेगा जुर्माना, अब सफाई के लिए देना होगा यूजर चार्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)