उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो दुर्लभ प्रजाति के दो मुंह वाले सांप की तस्करी करते थे. यूपी पुलिस ने चार वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन सांपों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत ज्यादा कीमत होती है. दो मुंह वाले इस सांप की प्रजाति का नाम 'रेड सैंड बोआ' है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, येह मामला यूपी के बहराइच जनपद का है. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अशोक कुमार का कहना है कि 'वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो’ और ‘वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया ’की तरफ से कई बार शिकायत मिली थी कि अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर बहराइच और लखीमपुर के जंगलों से कुछ दुर्लभ प्रजाति के सांपों को पकड़कर उनकी तस्करी कर रहे हैं.
कार में सांप छुपाकर लेकर जा रहे थे तस्कर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सात दिबंसर की शाम पुलिस की टीम ने खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार में एक कार की तलाशी ली तो उसमें छुपाकर रखा गया दोमुंहा 'रेड सैंड बोआ' सांप मिला. कार में सवार चारों वन्यजीव तस्कर सतीश कुमार, पंकज सिंह, मनोज कुमार और राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. ये तस्कर लखनऊ, बहराइच और कानपुर के रहने वाले हैं
दो आरोपी फरार
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इन सांपों को पकड़ने में मदद करने वाले दो आरोपी फैजू अली और कोयली पुलिस से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस इन दोनों की तलाश में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने रेड सैंड बोआ सांप को बहराइच के वन विभाग के हवाले कर दिया है. बता दें कि इस प्रजाति के सांपों में जहर नहीं होता है. इसे लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं इसलिए इसकी तस्करी की जाती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी करोड़ों की कीमत है.
ये भी पढ़ें
हैदराबाद में आज कोविड वैक्सीन सेंटर का दौरा करेगा 100 विदेशी राजनयिकों का दल
इमरान खान ने पूर्व पत्नी जेमिमा समेत सभी को किया ट्विटर से अनफॉलो, यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया