Balrampur Encounter: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूट मामले के पांचों आरोपितों को पुलिस ने रविवार तड़के राजापुर भरिया जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. शनिवार देर शाम कपड़ा व्यवसायी से कोतवाली नगर क्षेत्र के जुआथान मार्ग पर लूट की घटना हुई थी. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं. दोनों आरोपियों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस के अनुसार घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है. गोंडा के मालवीय नगर निवासी कपड़ा व्यवसायी अर्जुन गुप्त से लूटी गई सोने की चेन कीमत करीब डेढ़ लाख, एक अंगूठी और 52230 रुपये नकद बरामद किया है. आरोपियों के पास से हथियार और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
कार को ओवरटेक कर बदमाशों ने की लूट
मामला बलरामपुर के कोतवाली नगर से जुड़ा हुआ है. कपड़ा व्यवसायी अर्जुन गुप्त से लूट की घटना को कार सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था. कपड़ा व्यवसायी तीन साथियों के साथ कार से गोंडा वापस जा रहे थे. बदमाशों ने ओवरटेक कर अर्जुन की कार के आगे अपनी कार लगा दी. एक बदमाश ने अर्जुन के ऊपर हमला कर दिया. हमले में अर्जुन घायल हो गए. बदमाशों ने सोने की चेन, अंगूठी और नकदी छीन लिया और फरार हो गए. घटना की सूचना कोतवाली नगर की पुलिस को दी गई. पुलिस ने व्यवसायी के बताए हुलिया और कार के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी.
मुठभेड़ के बाद पांचों आरोपी गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि कपड़ा व्यवसायी अर्जुन गुप्त से लूट करने वाले पांचों आरोपितों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हैं. दोनों का संयुक्त जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक बदमाश गोंडा जिले का निवासी अनिल है. अनिल पर व्यवसायी की रेकी करने का आरोप है. आरोपियों के पास से सोने की चेन, अंगूठी, 52230 रुपये नकद, मोबाइल, तीन अदद तमंचा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया है. मुठभेड़ के दौरान प्रभारी निरीक्षक की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है.
Rahul Gandhi का BJP पर निशाना, ट्विटर पोल शेयर कर बोले- नफ़रत ही बेरोज़गारी के लिए भी ज़िम्मेदार