UP News: गोंडा में 25 केंद्रों पर होगी यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा, 45 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर CCTV की व्यवस्था की जाएगी. सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे.
UP Police Bharti Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 के लिए लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी. दो दिनों तक चलनेवाली परीक्षा के लिए गोंडा में तैयारी पूरी कर ली गई है. 25 परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में 45216 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 5 सीओ, 25 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. सभी थाना अध्यक्ष, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सहायक केंद्र व्यवस्थापक नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से जारी गाइडलाइन्स का पालन करेंगे.
यूपी पुलिस सीधी भर्ती 2023 लिखित परीक्षा
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की जाएगी. सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते रहेंगे. दो दिन तक चलनेवाली परीक्षा चार पालियों में होगी. प्रत्येक पाली में 11,304 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों की बैठक हुई. बैठक में दो दिनों तक आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गयी. परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर मंथन हुआ.
गोंडा प्रशासन ने अधिकारियों को दिया निर्देश
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर पुलिस मुख्यालय को भेजे जाएंगे. पारदर्शिता के साथ सभी परीक्षा केदों की मॉनिटरिंग होगी. जिला प्रशासन नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए मुस्तैद है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पर बुलाई गई बैठक में केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई. जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था और रूट डायवर्जन का प्लान बना लिया गया है.